MS Dhoni On Call With CSK IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब से जेद्दा शहर में चल रहा है. ऑक्शन 24 और 25 नवंबर दो दिन तक होना है. ऑक्शन का पहला दिन बड़ा ही दिलचस्ल रहा, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि ऑक्शन में बोली लगाने के लिए पहुंचे थे. चेन्नई सुपर किंग्स की टेबल पर एमएस धोनी नजर नहीं आए, लेकिन वह कॉल पर जुड़े हुए थे. 


एमएस धोनी पर्दे के पीछे से टीम को तैयार करने में मदद कर रहे थे. चेन्नई की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें ड्वेन ब्रावो कॉल पर एमएस धोनी से बात करते हुए दिखाई दिए. ऐसे में आप कह सकते हैं कि ऑक्शन में खरीदे जाने वाले खिलाड़ियों के पीछे थाला के दिमाग का इस्तेमाल हो रहा है. 


बता दें कि चेन्नई ने ऑक्शन के पहले दिन कुल 7 खिलाड़ी खरीदे, जिसमें रचिन रवींद्र के लिए उन्होंने राइट टू मैच का इस्तेमाल किया. चेन्नई के जरिए खरीदे गए सात खिलाड़ियों में 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे. चेन्नई ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में 39.40 करोड़ रुपये खर्च किए. अब ऑक्शन के दूसरे दिन चेन्नई के पास 15.60 बाकी रह गए हैं. अभी फ्रेंचाइजी के पास 12 स्लॉट्स खाली हैं. 






चेन्नई के जरिए खरीदे गए 7 खिलाड़ी


नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र (आरटीएम), राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर (अनकैप्ड खिलाड़ी). 


पांच खिलाड़ियों को किया था रिटेन


गौरतलब है कि चेन्नई ऑक्शन से पहले कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा और एमएस धोनी शामिल थे. 


अब देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन 15.60 करोड़ रुपये में चेन्नई की टीम कितने खिलाड़ी खरीद पाती है. एक टीम ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. 


 


ये भी पढ़ें...


भारत ने जीत के साथ की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया