MS Dhoni: धोनी और कप्तानी का पुराना नाता, 16 साल में CSK को क्या दिया?
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की 16 साल लगातार कप्तानी की. यहां जानिए इस लंबे सफर में उन्होंने CSK को क्या दिया है.
MS Dhoni: 2007 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में एमएस धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनाया था. उससे अगले ही साल इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी धोनी को सौंपी गई. अब IPL 2024 के शुरू होने से ठीक पहले धोनी द्वारा CSK की कप्तानी छोड़ने के साथ ही एक लंबे युग का अंत हो चला है. उनकी जगह आगामी सीजन में ऋतुराज चेन्नई के कप्तान होंगे.
IPL में कप्तानी में शानदार पहला साल
धोनी ने कप्तानी पर खरा उतरते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2008 यानी पहले ही सीजन के फाइनल में पहुंचा दिया था. टीम लीग स्टेज और सेमीफाइनल की चुनौतियों को पार कर फाइनल में पहुंची थी. धोनी ने भी पहले सीजन में 16 मैच खेलते हुए 414 रन बनाए थे. टीम का फाइनल में सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ, लेकिन CSK आखिरी गेंद पर मुकाबला हार गई थी. हालांकि पहला सीजन धोनी ट्रॉफी नहीं उठा पाए, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में CSK के उज्जवल भविष्य की नींव जरूर रख दी थी.
5 बार बनाया चैंपियन
2008 का फाइनल हारने के बाद CSK को पहली बार चैंपियन बनने के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ा क्योंकि IPL 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी. धोनी की कप्तानी में टीम ने 2011 में भी ट्रॉफी को अपने पास रखने में सफलता पाई थी. उसके बाद CSK को चैंपियन बनने के लिए 7 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा और इस दौरान टीम 2 साल के लिए बैन भी हुई. मगर 2018 में धोनी और उनकी टीम एक बार फिर चैंपियन बनकर उभरी. इसके अलावा 2021 और 2023 में भी CSK ने चैंपियन होने की उपलब्धि पाई थी. धोनी की कप्तानी में चेन्नई आज तक कुल 10 बार फाइनल में पहुंची है.
CSK के कप्तान के रूप में प्रदर्शन
एमएस धोनी ने आज तक 196 मैचों में CSK की कप्तानी की है, जिनमें से अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को 119 जीत दिलाई हैं और 77 बार टीम को हार झेलनी पड़ी है. वहीं उनके IPL में कुल कप्तानी करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 226 मैचों में कप्तानी करते हुए 133 मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है. धोनी के करियर पर नजर डालें तो आज तक उन्होंने 250 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 5,082 रन हैं. उन्होंने अपने करियर में कोई शतकीय पारी तो नहीं लेकिन 24 पचासे जरूर जड़े हैं.
यह भी पढ़ें:
MS DHONI धोनी का फ्यूचर प्लान देखकर दंग रह जाएंगे, क्यों दी गायकवाड़ को कप्तानी?