(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धोनी ने दिखाया रजनीकांत स्टाइल, IPL के सुपर ओवर के लिए बीच सड़क पर रोक दी बस - VIDEO
आईपीएल ने महेंद्र सिंह धोनी का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें वे रजनीकांत स्टाइल में बस के ड्राइवर बने हुए दिखाई दे रहे हैं.
आईपीएल 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जल्द ही इसके शेड्यूल की घोषणा की जाएगी. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस को शामिल किया है. इस सीजन से पहले आईपीएल ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी रजनीकांत के स्टाइल में नजर आ रहे हैं.
दरअसल आईपीएल ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें धोनी बस चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वे सवारियों से भरी बस को बीच सड़क पर रोक देते हैं. तभी एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनसे पूछता है कि ऐ इधर क्या कर रहा है. धोनी कहते हैं कि सुपर ओवर चल रहा है. वीडियो के अंत में कहते हैं, यह टाटा आईपीएल है. यह पागलपन अब नॉर्मल है.
When it's the #TATAIPL, fans can go to any extent to catch the action - kyunki #YehAbNormalHai!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 4, 2022
What are you expecting from the new season?@StarSportsIndia | @disneyplus pic.twitter.com/WPMZrbQ9sd
धोनी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनके रजनीकांत स्टाइल को लेकर फैंस कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 22 मई को खेला जाएगा. जबकि इसका आगाज 26 मार्च से होगा. इस सीजन में 70 लीग मैच खेले जाएंगे. इन मैचों के लिए 4 मैदान तय किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Test Runs: 'किंग कोहली' के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने छठे भारतीय बैट्समैन