Watch: चेन्नई-दिल्ली मैच के दौरान क्या धोनी-जडेजा के बीच हुई बहस? वायरल हो रहा वीडियो
MS Dhoni IPL: जिस अंदाज में महेन्द्र सिंह धोनी बात करते नजर आ रहे हैं, इस तरह बहुत कम बार देखा गया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
MS Dhoni & Ravindra Jadeja Viral Video: शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, इस जीत साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वॉलीफायर-1 के लिए क्वॉलीफाई कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के सामने क्वॉलीफायर-1 में गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी किसी बात पर बहस करते नजर आ रहे हैं.
महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा के बीच हुई बहस?
हालांकि, यह साफ नहीं है कि महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा किस टॉपिक पर बात कर रहे हैं, लेकिन जिस अंदाज में महेन्द्र सिंह धोनी बात करते नजर आ रहे हैं, इस तरह बहुत कम बार देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रवीन्द्र जडेजा मैच के बाद महेन्द्र सिंह धोनी के पास पहुंचते हैं, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी बात करने लगते हैं. इस दौरान महेन्द्र सिंह धोनी साथी खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा के कंधे पर हाथ रख कर शांत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसके बाद फिर दोनों खिलाड़ी बहस में लग जाते हैं.
— A (@cricketvf) May 20, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पिछले सीजन रवीन्द्र जडेजा को बीच टूर्नामेंट के दौरान कप्तानी से हटा दिया गया था, तो उसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिली थी. आईपीएल 2022 सीजन के तकरीबन आधे मैचों के बाद रवीन्द्र जडेजा को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. रवीन्द्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने फिर से कमान संभाली थी, लेकिन अब जो सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है, उसके बाद से लगातार तरह-तरह के कयास लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें-