MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में जब भी सफल कप्तानों के बारे में बात की जाएगी तो उसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 अलग-अलग फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान धोनी का आईपीएल में भी वैसा ही जलवा देखने को मिला है. धोनी आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने पहले कप्तान भी बन गए हैं.


कैप्टन कूल के नाम से मशहूर होने वाले धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 बार आईपीएल खिताब को अपने नाम किया है. धोनी आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं. धोनी ने अभी तक आईपीएल में 213 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 125 मैचों में जीत हासिल हुई जबकि सिर्फ 87 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा टॉस के सिक्के की बात की जाए तो 110 मैचों में धोनी उसे भी जीतने में कामयाब हुए हैं जो कई मुकाबलों में काफी अहम साबित होता है.


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में IPL में खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने अपने बयान में इस बात को बताया कि धोनी को क्या चीज बाकी कप्तानों से उन्हें अलग बनाती है. उथप्पा ने कहा कि धोनी का आभास काफी मजबूत है और वह इस पर फैसला लेने के साथ पूरी तरह विश्वास भी करते हैं. इसी कारण धोनी बेहद सफल कप्तान हैं. यदि मैं एक अच्छे कप्तान के मैच के दौरान फैसलों को लेकर बात करूं तो वह 10 में 4 या 5 बार सही होते हैं तो धोनी के मामले में यह आपको 8 से 9 बार सही होते मिलेंगे.


4 बार आईपीएल और 2 बार चैंपियंस टी20 लीग विजेता बना चुके CSK को धोनी


धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 9 बार आईपीएल में फाइनल तक का सफर तय किया है, जिसमें से टीम ने 4 बार खिताब को अपने नाम किया. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने 2 बार चैंपियंस टी20 लीग के खिताब को भी अपने नाम किया है.


अब तक आईपीएल में 238 मैच खेल चुके महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से 39.09 के औसत से 5004 रन बल्ले से देखने को मिले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. धोनी आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी पहले स्थान पर हैं.


 


यह भी पढ़ें...


CSK vs RR, IPL 2023: चेन्नई और राजस्थान के मैच से पहले अंजिक्य रहाणे ने किए कई खुलासे, पढ़िए पूरा इंटरव्यू