चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में 4 बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. चेन्नई ने गुरुवार को यह जानकारी दी और बताया कि अब रविंद्र जडेजा टीम की कमान संभालेंगे. धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है. धोनी के इस फैसले की कई वजह मानी जा रही हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक आईपीएल 2022 धोनी के लिए आखिरी सीजन हो सकता है. कप्तानी छोड़कर धोनी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. चलिए जान लेते हैं कि आकाश चोपड़ा ने क्या कहा.
यह बोले आकाश चोपड़ा
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “एमएस धोनी ने घोषणा की है कि वह अब कप्तान नहीं हैं. वह केवल एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल खेलेंगे. हकीकत यह है कि वह सीएसके के किंग हैं. लेकिन अब यह लगभग तय हो गया है कि वह अगले साल नहीं खेलेंगे. मुझे यकीन है कि इस साल की शुरुआत में भी वह नहीं चाहते थे कि फ्रेंचाइज़ी उन्हें रिटेन करे. वह अगले सीज़न के लिए टीम में नहीं हो सकते, यही कारण है कि उन्होंने जडेजा को पहला रिटेनी बनाने के लिए कहा."
आकाश चोपड़ा ने कहा, "जब एमएस धोनी कप्तान नहीं होते हैं, तो वह कप्तान के फैसलों में ज्यादा दखन नहीं देते. वह केवल जरूरत पड़ने पर ही बात करेंगे या जब आप उनके पास जाएंगे. वह कोई ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जो आपके पास चलकर अपनी राय थोपेंगे. वह इसी तरह रहना पसंद करते हैं. धोनी ने अक्सर प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान अपनी मजाकिया टिप्पणियों से प्रशंसकों को खुश किया है.”
ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करियर
एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में 220 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4746 रन निकले हैं. उन्होंने आईपीएल में 39.55 के एवरेज और 135.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. अब तक वे आईपीएल में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन उनके बल्ले से 23 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन रहा है. धोनी ने अब तक आईपीएल में 219 छक्के जड़े हैं और उन्होंने 325 चौके लगाए हैं. खास बात यह है कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 4 बार आईपीएल की चैंपियन बनी, जबकि 8 बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंची. इसके अलावा चेन्नई की टीम धोनी की अगुवाई में रिकॉर्ड 11 बार प्लेऑफ तक पहुंची.
यह भी पढ़ेंः धोनी ने क्यों छोड़ी कप्तानी? और जडेजा को ही क्यों चुना गया अगला कप्तान? 3 प्वाइंट्स में समझें