MI vs CSK MS Dhoni: आज के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मैच मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अंपायर ने नॉटआउट दिया. जिसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने रिव्यू लेने का फैसला किया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


इसके बाद मैदान अंपायर ने फैसले को थर्ड अंपायर के पास रेफर किया. वहीं, थर्ड अंपायर ने वीडियो देखने के बाद सूर्यकुमार यादव को आउट करार दिया. बहरहाल, इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मिचेल सेंटनर की गेंद पहले सूर्यकुमार यादव के ग्लब्स पर लगी, जिसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी के दस्ताने में गई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को पवैलियन लौटना पड़ा. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस महेन्द्र सिंह धोनी के कैच और रिव्यू की खूब तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया


वहीं, आज के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है. इस मैच में संजू सैमसन की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों के बड़े अंतर से हराया. दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन डेविड वार्नर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 142 रन बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. डेविड वार्नर ने 55 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. इसके अलावा ललित यादव ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल को 3-3 कामयाबी मिली. इसके अलावा रवि अश्विन ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, संदीप शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स की प्रचंड जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव, देखें ताजा अपडेट