CSK vs MI: धोनी ने की लखनऊ में गेंदबाजों की जमकर धुलाई, 311 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
MS Dhoni LSG vs CSK: धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग की. उन्होंने महज 9 गेंदों में 28 रन बना डाले.
MS Dhoni LSG vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने महज 9 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 28 रन बनाए. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में एलएसजी ने 19 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए केएल राहुल ने 82 रनों की अहम पारी खेली.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके के लिए धोनी नंबर 8 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 9 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए. धोनी ने नाबाद 28 रन बनाए. उन्होंने 311.11 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. धोनी के साथ रवींद्र जडेजा भी क्रीज पर थे. जडेजा ने 40 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इस मुकाबले के दौरान जब धोनी मैदान पर पहुंचे तो फैंस ने उनके नाम के जमकर नारे लगाए.
धोनी ने आईपीएल 2024 में 7 मैच खेले हैं. इस दौरान वे 5 बार नॉट आउट रहे हैं. उन्होंने 87 रन बनाए हैं. लेकिन ओवर ऑल स्ट्राइक रेट 255.88 रहा है. यह पिछले सीजन के मुकाबले काफी ज्यादा है. धोनी का पिछले सीजन में स्ट्राइक रेट 182.46 रहा था. उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 20 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 37 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए. ओपनर अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. मोईन अली 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके जवाब में लखनऊ ने 19 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए राहुल ने 53 गेंदों में 82 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंदों में 54 रन बनाए. निकोलस पूरन 12 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्कस स्टोइनिस 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें : CSK vs LSG: धोनी के 101 मीटर लंबे छक्के ने बढ़ाई फैंस की धड़कने, देखें कैसे पुराने अंदाज़ में लगाया शॉट