Watch: मुंबई के खिलाफ दर्द से जूझते रहे धोनी, किसी को नहीं लगने दी भनक; सामने आया लंगड़ाने का वीडियो
IPL 2024: CSK vs MI मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद उनकी फिटनेस पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.
IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी की उम्र चाहे 42 साल को पार कर गई है, लेकिन उनके अंदर एक फिनिशर होने का जुनून अब भी मौजूद है. रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने CSK की पारी के आखिरी ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगा दी थी. उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाते हुए 4 गेंद में 20 रन बटोरे थे. मैच में तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से जीत दर्ज कर ली थी, लेकिन जब टीम मुकाबले के बाद होटल गई तब धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया. धोनी के बाएं पैर पर बंधी पट्टी उनकी फिटनेस के अच्छे नहीं होने के संकेत दे रही है, जिसे CSK के लिए खतरे की घंटी कहना गलत नहीं होगा.
मैच के बाद CSK के गेंदबाजी कंसल्टेंट एरिक सिमंस ने कहा, "खुद धोनी अपनी चोट को लेकर इतने चिंतित नहीं हैं, जितना अन्य लोग हैं. उनके जैसे कठोर स्वरूप का व्यक्ति मैंने आज तक नहीं देखा. मैं सोच भी नहीं सकता कि वो किस कदर दर्द को झेल रहे होंगे. वो केवल खेले जा रहे हैं और अपनी भूमिका निभा रहे हैं." एरिक सिमंस ने अपने बयान में यह भी बताया कि धोनी को जरूर कुछ समस्याएं हैं, लेकिन वो ऐसी चोट को नजरंदाज करने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब उनकी चोट को लेकर चिंतित हैं.
MS Dhoni last night at the team hotel. Man is limping but still going at it for his fans ❤️🔥🥹#IPL2024 #MIvsCSK pic.twitter.com/hR6JNVUsgg
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) April 15, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले एमएस धोनी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी लंगड़ाते हुए देखा गया था. आईपीएल 2023 के फाइनल में भी धोनी को घुटने में समस्या थी, जिसके लिए उन्हें पिछले साल जून में मुंबई में सर्जरी भी करानी पड़ी थी. मगर अब ऐसा लग रहा है जैसे घुटने की चोट धोनी का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. यह देखने योग्य बात होगी कि धोनी अगले मैच में खेलेंगे या नहीं. CSK का अगला मैच आगामी शुक्रवार के दिन लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा.
यह भी पढ़ें: