IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी की उम्र चाहे 42 साल को पार कर गई है, लेकिन उनके अंदर एक फिनिशर होने का जुनून अब भी मौजूद है. रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने CSK की पारी के आखिरी ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगा दी थी. उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाते हुए 4 गेंद में 20 रन बटोरे थे. मैच में तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से जीत दर्ज कर ली थी, लेकिन जब टीम मुकाबले के बाद होटल गई तब धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया. धोनी के बाएं पैर पर बंधी पट्टी उनकी फिटनेस के अच्छे नहीं होने के संकेत दे रही है, जिसे CSK के लिए खतरे की घंटी कहना गलत नहीं होगा.


मैच के बाद CSK के गेंदबाजी कंसल्टेंट एरिक सिमंस ने कहा, "खुद धोनी अपनी चोट को लेकर इतने चिंतित नहीं हैं, जितना अन्य लोग हैं. उनके जैसे कठोर स्वरूप का व्यक्ति मैंने आज तक नहीं देखा. मैं सोच भी नहीं सकता कि वो किस कदर दर्द को झेल रहे होंगे. वो केवल खेले जा रहे हैं और अपनी भूमिका निभा रहे हैं." एरिक सिमंस ने अपने बयान में यह भी बताया कि धोनी को जरूर कुछ समस्याएं हैं, लेकिन वो ऐसी चोट को नजरंदाज करने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब उनकी चोट को लेकर चिंतित हैं.






आपको बता दें कि इससे पहले एमएस धोनी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी लंगड़ाते हुए देखा गया था. आईपीएल 2023 के फाइनल में भी धोनी को घुटने में समस्या थी, जिसके लिए उन्हें पिछले साल जून में मुंबई में सर्जरी भी करानी पड़ी थी. मगर अब ऐसा लग रहा है जैसे घुटने की चोट धोनी का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. यह देखने योग्य बात होगी कि धोनी अगले मैच में खेलेंगे या नहीं. CSK का अगला मैच आगामी शुक्रवार के दिन लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: 5 विदेशी खिलाड़ी लूट रहे हैं महफिल, अपने देश के लिए वर्ल्ड कप में डेब्यू कर मचा सकते हैं तबाही