MS Dhoni Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 22 मार्च से शुरू हो सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि धोनी ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि धोनी का वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स या किसी आधिकारिक हैंडल से शेयर नहीं किया गया है.


दरअसल एक्स पर एक धोनी का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें वे बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि धोनी ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. धोनी वीडियो में काफी लय में नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन में धोनी की कप्तानी में ही चैंपियन बनी थी. उसने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था. पिछला फाइनल मैच बारिश की वजह से काफी प्रभावित हुआ था.


गौरतलब है कि धोनी 42 साल के हो गए हैं. लेकिन अभी भी बैटिंग को लेकर काफी अच्छे हैं. अगर उनके ओवर ऑल रिकॉर्ड को देखें तो वह प्रभावी रहा है. धोनी ने अब तक खेले 250 आईपीएल मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 82 रन रहा है. धोनी टूर्नामेंट में 239 छक्के और 349 चौके लगा चुके हैं. उन्होंने स्टम्प्स के पीछे रहते हुए भी कमाल दिखाया है. माही ने 142 कैच लिए हैं और 42 स्टम्प्स भी किए हैं. वे पिछले सीजन में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे.






यह भी पढ़ें : IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला जाएगा T20 मैच, जानें यहां कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड