T20 Records: इस बड़ी उपलब्धि से महज 6 रन दूर हैं धोनी, अब तक विराट कोहली ही हासिल कर पाए हैं यह मुकाम
IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने से महज 6 रन दूर हैं.
![T20 Records: इस बड़ी उपलब्धि से महज 6 रन दूर हैं धोनी, अब तक विराट कोहली ही हासिल कर पाए हैं यह मुकाम MS Dhoni T20 Records as a Captain MS Dhoni T20 Runs as captain T20 Records: इस बड़ी उपलब्धि से महज 6 रन दूर हैं धोनी, अब तक विराट कोहली ही हासिल कर पाए हैं यह मुकाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/b391a264a180f4c28892dd0c516949c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान एक बार फिर एमएस धोनी के हाथ में है. रविंद्र जडेजा के CSK की कप्तानी छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी फिर से धोनी के हिस्से आई है. कप्तान के तौर पर वापसी करने वाले धोनी अपनी इस पुरानी जिम्मेदारी के साथ आने वाले मैचों में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.
फिलहाल, धोनी 301 टी-20 मैच में कप्तानी कर चुके हैं. बतौर कप्तान इन मैचों की 185 पारियों में धोनी कुल 5994 रन बना चुके हैं. वह 6000 रन से महज 6 रन दूर हैं. IPL 2022 के आने वाले मुकाबलों में अगर धोनी यह 6 रन और बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर होंगे. उनसे पहले विराट कोहली यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.
विराट कोहली ने बतौर कप्तान 190 टी-20 मैच खेले हैं. इन मैचों की 185 पारियों में उन्होंने 43.29 की औसत के साथ 6451 रन बनाए हैं. विराट टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट ने टी-20 मैचों में बतौर कप्तान बल्लेबाजी करते हुए 5 शतक और 48 अर्धशतक जड़े हैं. उधर धोनी ने बतौर कप्तान 38.67 की औसत से रन बनाए हैं. कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 23 फिफ्टी जड़ी हैं.
आज CSK का मुकाबला RCB से
IPL 2022 में आज CSK का मुकाबला RCB से है. RCB जहां 10 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है, वहीं चेन्नई की टीम 9 में से 3 जीत के बाद नौवें पायदान पर है. चेन्नई को अब IPL प्लेऑफ में पहुचंने के लिए बाकी बचे 5 में से कम से कम 4 मुकाबले जीतने ही होंगे.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)