IPL 2023: MS Dhoni के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन सिनेमाघरों में देख सकेंगे माही की बायोपिक
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कैप्टन कूल की बायोपिक ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ एक बार फिर सिनेमा घरों में री-रिलीज होने जा रही है.
IPL 2023, MS Dhoni, CSK: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल 2023 में फैंस का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. किसी भी टीम को होम ग्राउंड हो, धोनी के समर्थक वहां बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. उनका मनाना है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. हालांकि माही लगातार इस बात को नकार रहे हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान धोनी के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कैप्टन कूल की बायोपिक ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni The Untold Story) एक बार फिर सिनेमा घरों में री-रिलीज होने जा रही है.
फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म में धोनी का किरदार निभाया था. फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी. ऐसे में जब माही की बायोपिक (MS Dhoni Biopic) 12 मई को री-रिलीज हो रही है तो उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. इसमें सुशांत के अलावा कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी मुख्य भुमिका में थीं. मूवी को हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु में री-रिलीज किया जाएगा.
12 मई को देख पाएंगे फैंस
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की री-रिलीज की घोषणा की। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, "जब माही फिर पिच पे आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ" धोनी! धोनी चिलाएगा। एमएस। धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 12 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है।" हेड स्टूडियोज, डिज्नी स्टार बिक्रम दुग्गल के अनुसार, 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' न केवल स्टार स्टूडियोज के लिए, बल्कि दुनिया भर के भारतीयों के लिए भी एक अविश्वसनीय रूप से विशेष फिल्म रही है. एमएस धोनी का जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है और उनकी उपलब्धियों ने उन्हें खेल का एक सच्चा दिग्गज बना दिया है।
यह है उद्देश्य
दुग्गल ने कहा, "एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी न केवल स्टार स्टूडियोज के लिए, बल्कि दुनिया भर के भारतीयों के लिए एक अविश्वसनीय रूप से विशेष फिल्म रही है, जो हमारे सबसे सफल क्रिकेट कप्तान की प्रेरक यात्रा को प्रदर्शित करती है. फिर से रिलीज का उद्देश्य देश भर में अपने प्रशंसकों को बड़े पर्दे पर क्रिकेट के सबसे जादुई पलों को फिर से जीने का एक और मौका देना है."
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: कैसे वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स बदल सकते हैं KKR की किस्मत?
IPL 2023: इन चार टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय! जानिए कौन है खिताब जीतने का प्रबल दावेदार