एमएस धोनी से हो गई थी भारी 'मिस्टेक', IPL में अंपायर के साथ कर चुके हैं बवाल; 6 साल बाद मांगी माफी
MS Dhoni IPL Controversy: एमएस धोनी भी कभी-कभी अपना 'आपा' खो देते हैं. साल 2019 में धोनी एक मैच के दौरान अंपायर से जा भिड़े थे, जिसपर जमकर विवाद हुआ था.

MS Dhoni Umpire Fight 2019: एमएस धोनी को 'कैप्टन' कूल कहा जाता है, अपने शांत स्वभाव से कई बार कठिन मैचों का रुख पलट चुके हैं. मगर हम कहें कि धोनी को जब गुस्सा आता है तो सब देखते रह जाते हैं, तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे? दरअसल साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच खेला जा रहा था. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 18 रन बनाने थे और धोनी आउट हो चुके थे. मगर एक नो-बॉल के फैसले का विरोध करने धोनी, अंपायर से भिड़ने मैदान में उतर आए थे. धोनी पर उस हरकत के लिए जुर्माना भी ठोका गया था, लेकिन अब कई साल बाद उन्होंने अपनी गलती स्वीकार ली है.
कई सालों बाद मांगी माफी
एमएस धोनी हाल ही में मास्टरकार्ड इंडिया द्वारा आयोजित एक इवेंट में पहुंचे. यहां उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें अंपायर के साथ उस तरह का बर्ताव करने का खेद है. धोनी ने जवाब में कहा, "कई बार मुझे सोचकर बुरा लगता है. मैं एक मैच के दौरान मैदान में उतर आया था, वह बहुत बड़ी गलती थी." खराब बर्ताव के लिए धोनी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. हालांकि धोनी ने यह भी कहा कि एक कप्तान की तरह सोचें तो वह नैतिकता की दृष्टि से सही फैसला था.
क्यों आया था धोनी को गुस्सा
चेन्नई बनाम राजस्थान मैच में ग्राउंड अंपायर उल्हास गांधी नो-बॉल का सिग्नल दिया था, लेकिन बाद में हाथ नीचे कर लिया था. दोनों अंपायरों ने विचार-विमर्श करके उसे लीगल गेंद करार दिया था. इसी फैसले से गुस्सा होकर धोनी मैदान में उतर आए थे. अंततः उस गेंद को लीगल करार दिया गया था. धोनी ने अन्य कप्तानों को भी सलाह देते हुए कहा कि जब भी गुस्सा आए लंबी-लंबी सांसे लेनी चाहिए और अपना मुंह बंद रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

