MS Dhoni, Virat Kohli & Rohit Sharma On Twitter Blue Tick: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा समेत कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया गया है. दरअसल, ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क का कहना है कि ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यानि, ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे, जिसके बाद ब्लू बिक की सेवाएं मिलेंगी. हालांकि, इससे पहले मशहूर हस्तियों को फ्री में ब्लू टिक बैज मिलता था, लेकिन एलन मस्क के सीईओ बनेन के बाद नियमों में बदलाव किए गए हैं. गुरूवार रात से विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा समेत कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हैं. ट्विटर सीईओ का कहना है कि ब्लू टिक बैज के लिए पैसे चुकाने होंगे.
हार्दिक पांड्या के अकाउंट के आगे ब्लू टिक बैज बरकरार...
हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अकाउंट के आगे ब्लू टिक बैज बरकरार है. दरअसल, हार्दिक पांड्या ने ट्विटर की ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को खरीदा है, इस वजह से ब्लू बैज नहीं हटाया गया है. स्पोर्ट्स वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर करूण नायर के अकाउंट के आगे 20 अप्रैल की रात ब्लू बैज था, लेकिन उसके बाद हटा दिया गया. जब इस बाबत इनसाइड ने करूण नायर से पूछा तो उन्होंने कहा कि ब्लू टिक के लिए पैसे देने का कोई इरादा नहीं है. वह ट्विटर ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्विटर ब्लू टिक बैज होने या नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा जैसे शख्सियत पैसे चुकाएंगे?
दरअसल, ट्विटर ब्लू टिक बैज के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह पैसे देने होंगे, लेकिन बिजनेस कंपनी के लिए कीमत 1 हजार डॉलर प्रतिमाह रखी गई है. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा समेत कई मशहूर हस्तियां ब्लू टिक बैज के लिए पैसे चुकाएंगे या नहीं? हालांकि, हार्दिक पांड्या के अकाउंट के आगे वैरिफिकेशन बैज है, इसका मतलब भारतीय ऑलराउंडर ने ट्विटर ब्लू टिक बैज रखने के लिए तय पैसों का भुगतान कर दिया है. गौरतलब है कि गुरूवार रात से विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा समेत कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक बैज को हटा दिया गया है. ट्विटर के सीईओ एलन का कहना है कि ट्विटर ब्लू बैज के लिए पैसे चुकाने होंगे. ट्विटर ब्लू टिक बैज के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह पैसे देने होंगे, लेकिन बिजनेस कंपनी को 1 हजार रूपए चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें-
KKR Vs DC: रिंकू सिंह पर बुरी तरह से भड़के युवराज सिंह, बोले- कॉन्फिडेंस कितना भी हो पर....