IPL 2023: क्या अगले सीजन में CSK के लिए खेलते दिखेंगे एमएस धोनी? माही ने खुद दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
महेंद्र सिंह धोनी कहा है कि वह अगले साल भी आईपीएल खेलते नजर आएंगे. माही ने कहा कि वह अपना आखिरी मैच चेपॉक में खेलना चाहते हैं. इस साल सारे मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले गए.
MS Dhoni IPL 2023: आईपीएल 2022 का 68वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. टॉस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वह अगले साल भी आईपीएल खेलते नजर आएंगे. माही ने कहा कि वह अपना आखिरी मैच चेपॉक में खेलना चाहते हैं. इस साल सारे मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले गए. अगले साल जब अलग-अलग जगहों पर मैच होंगे तो वह चेपॉक के मैदान में खेलना चाहेंगे. माही ने कहा कि अगर वह चेन्नई में अपना आखिरी मैच नहीं खेलते हैं तो यह CSK फैंस के साथ नाइंसाफी होगी.
पहले भी जता चुके हैं इच्छा
आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले भी धोनी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह अपना आखिरी मुकाबला चेपॉक में खेलना चाहते हैं. लेकिन कोरोना के चलते आईपीएल 2022 के सभी मुकाबले मुंबई और पुणे के मैदान पर खेले गए. वहीं बात करें मौजूदा सीजन में चेन्नई के प्रदर्शन की तो यह काफी निराशाजनक रहा है. चेन्नई ने 13 में से अब तक सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं. 8 अंकों के साथ 4 बार की विजेता टीम 9वें पायदान पर है. आज CSK अपना आखिरी लीग मुकाबला खेल रही है. इसके बाद इस सीजन चेन्नई का सफर थम जाएगा.
The news we all were waiting for, a YES from MS Dhoni for IPL 2023. pic.twitter.com/JlhxX2pN0W
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2022
धोनी के बिना चेन्नई कल्पना नहीं
हाल ही में सुरेश रैना ने भी एक कमेंट में कहा था कि धोनी के बिना चेन्नई की कल्पना नहीं की जा सकती है. रैना का यह कमेंट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई की कमान सौंपी गई थी. लेकिन शुरुआती 8 में से 6 मैच हारने के बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में धोनी ने नेतृत्व का जिम्मा संभाला था. अब उन्होंने अपने फैंस को फिर से खुशखबरी दी है. वह अगले साथ भी पीली जर्सी में ही नजर आएंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना और मुकेश चौधरी.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.
ये भी पढ़ें...
IPL के इतिहास में पहली बार इन विजेता टीमों के बिना खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले, देखें रोचक आंकड़े
अतरंगी अंदाज में नजर आए पूर्व हेड कोच Ravi Shastri, फैंस बोले- आपके अंदर हार्दिक और रणवीर दोनों हैं