टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा-साउथ अफ्रीका सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिले मौका
टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी वजह से चयनकर्ता आईपीएल पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं.
![टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा-साउथ अफ्रीका सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिले मौका MSK Prasad said that Rahul Teotia, Hardik Pandya and Dinesh Karthik should get a chance in South Africa series टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा-साउथ अफ्रीका सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिले मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/25e6f19d5fbe12d2cba549360ba314e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MSK Prasad on World Cup selection: टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी वजह से चयनकर्ता आईपीएल पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं. आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया और टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा ठोक दिया है. इसी कड़ी में पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया के चयन को लेकर बड़ाबयान दिया है. उनका मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका सीरीज में दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्याऔर राहुल तेवतिया को जरुर मौका मिलना चाहिये.
साउथ अफ्रीका में सीरीज में मिलें इन तीन खिलाड़ियों को मौका
टीम इंडिया के चयन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्याऔर राहुल तेवतिया को जरुर मौका मिलना चाहिए. टीम में फिनिशर की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि हार्दिक, जडेजा, कार्तिक और राहुल तेवतिया इस भूमिका को अच्छे से निभा सकते हैं. कार्तिक ने निदहास ट्रॉफी में अच्छा किया था. इसके अलावा हार्दिक भी गुजरात के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और जरूरी ओवर भी फेंक रहे हैं.
हार्दिक को लेकर उन्होंने आगे कहा कि वो टीम इंडिया में सिर्फ बल्लेबाज़ी की दम पर जगह नहीं बना सकते है.वहीं, कार्तिक को लेकर उन्होंने कहा कि वो विकेटकीपर की भूमिका को भी अदा कर सकते है. इसके अलावा उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है.
तेवतिया पर उठाए सवाल
तेवतिया को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तेवतिया ने आईपीएल में अच्छा किया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वो ऐसा प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं इस पर सवाल है क्योंकि वहां गेंदबाजों को उछाल मिलेगा.इसके अलावा वहां के मैदान भी काफी बड़े हैं.
यह भी पढ़ें :
CSK vs MI: चेन्नई-मुंबई की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, जानें पिच रिपोर्ट
RR vs DC: तीसरे ओवर में ही LBW हो गए थे मिचेल मार्श, रिव्यू नहीं लेना राजस्थान को पड़ गया भारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)