IPL 2022: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बीच खेला गया था. निर्णायक मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम किया. इस साल आईपीएल में कई सीनियर खिलाड़ियों को प्रदर्शन निराशाजनक रहा तो वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मेगा ऑक्शन में 20 लाख में बिकने वाले कई युवा खिलाड़ियों ने इस सीजन अपनी कीमत से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया.


मुकेश चौधरी (चेन्नई सुपर किंग्स) 
चेन्नई (Chennai Super Kings) में बतौर नेट बॉलर शामिल हुए मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) को फ्रेंचाइजी ने इस सीजन 20 लाख रुपये में खरीदा था. इस साल चेन्नई ने 14 में से सिर्फ 4 ही मुकाबले जीते, लेकिन मुकेश अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में सफल रहे. मुकेश ने इस सीजन में 13 मुकाबलों में 16 विकेट अपने नाम किए. महेंद्र सिंह धोनी ने भी मुकेश के प्रदर्शन की तारीफ की थी.


मोहसिन खान (लखनऊ सुपर जायंट्स)
टूर्नामेंट की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) को मेगा ऑक्शन में मात्र 20 लाख रुपये में खरीदा था. मोहसिन ने अपने डेब्यू सीजन में 9 मुकाबले खेलकर 14 विकेट अपने नाम किए. लखनऊ को प्लेऑफ तक पहुंचाने में बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों और खासकर मोहसिन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


आयुष बदोनी (लखनऊ सुपर जायंट्स)
आयुष बदोनी (Ayush Badoni) को मेगा ऑक्शन में लखनऊ (Lucknow Super Giants) ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. यह डील उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुई. बदोनी ने गुजरात के खिलाफ 41 बॉल पर 54 रनों की यादगार पारी खेली. इनके अलावा छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए आयुष ने 9 गेंद पर 19 और 3 बॉल पर 10 रनों की ताबड़तोड़ जड़े. उन्होंने इस सीजन 13 मुकाबलों में 161 रन बनाए. उन्होंने अहम वक्त पर कुछ यादगार पारियां खेलकर लखनऊ को मैच जिताए.


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli की तकनीक को लेकर Mohammad Azharuddin ने दिया बड़ा बयान, बोले- अगर वह...


पाक तेज गेंदबाजों पर बोले Mohammad Rizwan, अच्छा लगता है जब इंग्लैंड के खिलाड़ी हमारे बॉलर्स की तारीफ करते हैं