Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में पैट कमिंस की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम को आसानी से हरा दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने 11 गेंद शेष रहते आसानी से मैच जीत लिया. 


हैदराबाद के खिलाफ मैच में चेन्नई अपने तीन खिलाड़ियों के शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से हारी. यह कहना गलत नहीं होगा कि ये तीनों खिलाड़ी चेन्नई की हार के विलेन रहे. इन तीनों ने ही शर्मनाक प्रदर्शन किया और इस कारण चेन्नई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. 


मुकेश चौधरी


लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी चेन्नई सुपर किंग्स की इस हार के सबसे बड़े विलेन रहे. इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे मुकेश ने अपने पहले ही ओवर में 27 रन दे डाले, जबकि उनके पहले दीपक चाहर ने सात रन का ओवर फेंका था. मुकेश के इस महंगे ओवर की वजह से हैदराबाद ने पावरप्ले में ही अपनी जीत पक्की कर ली थी. इसके बाद मुकेश को दोबारा गेंद भी नहीं सौंपी गई. 


रचिन रवींद्र 


बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रचिन रवींद्र एक बार फिर फ्लॉप रहे. रचिन ने 9 गेंद में सिर्फ 12 रन बनाए. न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहा. पहले तो शुरुआत में तेजी से रन नहीं बने और फिर रचिन के आउट होने की वजह से कप्तान गायकवाड़ भी खुलकर नहीं खेल सके. रचिन का फ्लॉप होना भी हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की हार का बड़ा कारण रहा. 


अजिंक्य रहाणे


अजिंक्य रहाणे का नाम इस लिस्ट में देखकर कई लोग हैरान हो सकते हैं, क्योंकि रहाणे ने इस मैच में 35 रन बनाए. हालांकि, जब हम आपको डिटेल में समझाएंगे कि कैसे रहाणे चेन्नई की हार का कारण बने तो आप भी कहेंगे हां. दरअसल, रहाणे ने 35 रन तो जरूर बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट चेन्नई को ले डूबा. रहाणे ने लगभग 116 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से गायकवाड़ पर बड़े शॉट्स खेलने का दबाव था और वह इसी चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद शिवम दुबे ने तेजी से रन बनाए और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी, लेकिन रहाणे की धीमी पारी की वजह से स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बन सके. रहाणे ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. यानी उन्होंने सिर्फ 3 गेंद में ही 14 रन बना लिए थे. इसका मतलब हुआ कि उन्होंने बाकी की 27 गेंद में सिर्फ 21 रन बनाए और यही चेन्नई की हार का सबसे बड़ा कारण बना.