(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया 'फ्यूचर प्लान', कही ये बात
IPL 2022 सीजन के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) की अब तक 13 मैचों में 10वीं हार है.
IPL 2022: यह सीजन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अच्छा नहीं रहा है. रोहित शर्मा की टीम प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है. अब रोहित शर्मा ने अपनी आगामी रणनीति के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) के बाकी बचे मैचों में अब हम ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ियों को आजमाएंगे, ताकि भविष्य के लिए बेहतर टीम बना सके. मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) की अब तक 13 मैचों में 10वीं हार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20 ओवर में 193 रनों का स्कोर बनाया. लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 20 ओवर में महज 190 रन बना सकी.
'भविष्य के लिए बेहतर टीम बनाएंगे'
इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान ने कहा कि इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) के बाकी बचे मैचों में अब हम ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ियों को आजमाएंगे, ताकि भविष्य के लिए बेहतर टीम बना सके. उन्होंने कहा कि इस मैच में हमने अच्छी बैटिंग की, लेकिन अंतिम के कुछ ओवर अच्छे नहीं गए. इस वजह से हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ा. जब रोहित से 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होने वाले अंतिम मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कि हम सारी चीजों को सामान्य रखना चाहते हैं. इसके अलावा हमारी कोशिश होगी कि जीत के साथ इस सीजन को समाप्त किया जाए.
'हमने अपनी तरफ से सौ फीसदी दिया'
रोहित शर्मा ने कहा कि हम जो कर सकते थे, हमने किया. इस मैच में अपना 100 फीसदी दिया. लेकिन बदकिस्मति से टीम को हार का सामना करना पड़ा. मैच के अंतिम ओवर तक लग रहा था कि हम मैच जीत लेगें. लेकिन टिम डेविड का रन आउट होना टर्निंग प्वॉइंट रहा. रोहित ने आगे कहा कि आखिरी 2 ओवर में 19 रन बनाने थे, जो बहुत मुश्किल काम नहीं था. लेकिन हम नहीं बना पाए. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रेडिट सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को जाता है, जिन्होंने अहम मौके पर शानदार खेल दिखाया.
ये भी पढ़ें-
Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे