MI Vs SRH: मुंबई इंडियंस के सामने पहाड़ जैसी चुनौती, टॉस खत्म कर सकता है प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद
MI Vs SRH: मुंबई इंडियंस के सामने बेहद मुश्किल चुनौती है. अगर किस्मत ने हैदराबाद का साथ दिया तो मुंबई की उम्मीद टॉस के दौरान ही खत्म हो सकती है.
MI Vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के आखिरी लीग राउंड मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस को यह मुकाबला 171 रन से जीतना होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से हरा दिया और इसी वजह से मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ का रास्ता लगभग बंद हो चुका है.
मुंबई के लिए यह पहाड़ जैसी चुनौती है फिर भी पांच बार की आईपीएल विजेता इस मैच को सकारत्मक मानसिकता के साथ खेलने उतरेगी. अब सिर्फ चमत्कार ही रोहित शर्मा की अगुवाली वाली मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. अगर हैदराबाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करता है तो यह मैच महज औपचारिकता भर ही रह जाएगा.
मुंबई के लिए यूवा बल्लेबाज ईशन किशन के फॉर्म में वापस आने से टीम को काफी मदद मिलेगी. ईशान ने राजस्थान के खिलाफ 25 गेंदो में ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर टीम को मैच जितवाने में मदद की थी.
फॉर्म में हैं मुंबई के गेंदबाज
टीम के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर-नाइल शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले मैच में 14 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया जबकि ऑलरांउडर खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने 12 देकर तीन विकेट अपने नाम किया. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 12 रन पर दो विकेट चटकाए थे और राजस्थान रॉयल्स की टीम को 90 रनों पर रोका था.
हैदराबाद कि टीम के लिए यह सीजन में खास नहीं रहा हालांकि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैंच में चार रनों से जीत दर्ज की थी. अब टीम मुंबई के खिलाफ उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.
बीसीसीआई के सहारे चल रहा है पाकिस्तान क्रिकेट, पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने कबूली यह बात