मुंबई इंडियंस की टीम में अगले सीजन से पहले होंगे बड़े बदलाव, अपनाया जाएगा यह तरीका
मुंबई इंडियंस की टीम रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनी है. लेकिन उसके बावजूद कोच ने टीम में बड़े बदलाव करने का दावा किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने में कामयाब रही हैं. लेकिन अगले सीजन की शुरुआत से पहले टीम में बदलाव के संकेत मिले हैं. कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि चूंकि कोविड महामारी ने चीजें मुश्किल कर दी हैं इसलिए फ्रेंचाइजी आने वाले साल में स्काउटिंग की जगह ट्रेडिंग विंडो पर ध्यान देगी.
जयवर्धने ने माना है कि टीम के पास अगले सीजन से पहले ज्यादा वक्त नहीं है. जयवर्धने ने कहा, "आम तौर पर हमारे पास कैम्प करने का समय और स्काउटिंग कर नई प्रतिभा खोजने का समय होता है, लेकिन दुर्भाग्यवश इस महामारी के कारण हमारे पास ज्यादा प्लानिंग करने का समय नहीं है. मुझे लगता है कि भारत अभी भी काफी हद तक लॉकडाउन में ही है."
नए विकल्प तलाशेगी टीम
जयवर्धने ने अगले सीजन के लिए नएए विकल्प तलाशने का दावा किया है. उन्होंने कहा, "हमें अभी भी नहीं पता कि छोटी नीलामी होगी या बड़ी नीलामी होगी. हम 12 महीनों तक मालिकों और फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहते हैं. हमारे पास दो-तीन ट्रेडिंग विंडो हैं इसलिए हम देखेंगे कि हम किस तरह अपनी टीम को तैयार कर सकते हैं क्योंकि आपको हर साल आगे बढ़ना होता है और अलग-अलग विकल्प तलाशने होते हैं."
जयवर्धन ने कहा कि इस बार टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्होंने खिलाड़ियों से ऑड ईयर्स में जीतने वाली बात को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने कहा, "कुछ दबाव था कि हम ईवन ईयर्स में नहीं जीत रहे हैं. हम लगातार ऑड ईयर्स में जीत रहे हैं. यह थोड़ी सी चुनौती थी. सीजन की शुरुआत में मैंने इसे खिलाड़ियों के सामने एक चुनौती के तौर पर रखा कि हमें इस बार जीतना है."
बता दें कि इस साल आईपीएल का आयोजन कोविड 19 की वजह से 6 महीने देरी से हुआ, पर अगले साल यह टूर्नामेंट तय समय पर भारत में ही खेला जा सकता है.
#Diwali: विराट कोहली से लेकर डेविड वॉर्नर तक, खेल जगत ने इस तरह दी दीवाली की शुभकानाएं
नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की वकालत की