IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है. मार्क बाउचर फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की नेशनल टीम के कोच हैं. मार्क बाउचर ने हालांकि एलान कर दिया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच का पद छोड़ देंगे.


पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली टीम एमआई कैपटाउन के हेड कोच बन सकते हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस ने एमआई कैपटाउन के लिए साइमन कैटिच को टीम का हेड कोच नियुक्त किया. इसके बाद मार्क बाउचर के आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हेड कोच बनने के कयास लगाए जाने लगे. 


दरअसल, मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपने सेटअप में कई बड़े बदलाव किए हैं. आईपीएल के अलावा मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका और यूएई में होने वाली टी20 लीग में भी टीम खरीद ली है. इसी के चलते महेला जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस का पोस्ट दिया गया है. वहीं जहीर खान को भी डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन के पद पर नियुक्त किया गया है. 


मार्क बाउचर के सामने है चुनौती


महेला जयवर्धने 2017 से मुंबई इंडियंस के कोच थे और उनकी अगुवाई में टीम तीन बार आईपीएल विजेता बनने में कामयाब रही. हालांकि बीते दो सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 


आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम के पास अब हार्दिक पांड्या नहीं है. मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर भी अगले सीजन से बदला हुआ नज़र आ सकता है. मुंबई इंडियंस ने हालांकि आईपीएल में युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. मार्क बाउचर के सामने टीम को आईपीएल में दोबारा खड़ा करने की चुनौती होगी.


T20 World Cup 2022: मुथैया मुरलीधरन ने बल्लेबाजों को किया अलर्ट, बताया किस गेंदबाज के सामने होगी मुश्किलें