Arjun Tendulkar Viral Video: आज मुंबई इंडियंस के सामने लखनऊ सुपर जांएट्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों के लिए मैच बेहद अहम है. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे अटल बिहारी बाजपेई ईकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. बहरहाल, इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया है. सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जांएट्स ने वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर कह रहे हैं कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया.
अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा...
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर अपने दोस्त युद्धवीर सिंह चरक से बात कर रहे हैं. दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ सुपर जांएट्स का हिस्सा हैं. इससे पहले युद्धवीर सिंह चरक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. युद्धवीर सिंह चरक और अर्जुन तेंदुलकर में अच्छी दोस्ती है. वहीं, इन दोनों के अलावा वीडियो में लखनऊ सुपर जांएट्स के खिलाड़ी मोहसिन खान नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
क्यों दोनों टीमों के लिए अहम है यह मैच?
मुंबई इंडियंस की बात करें तो यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, लखनऊ सुपर जांएट्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. अब तक लखनऊ सुपर जांएट्स ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जांएट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. बहरहाल, दोनों टीमें मैच जीतकर प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: शतक के बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे, दे दिया बहुत बड़ा जिम्मा
IPL 2203: पावरप्ले में गेंदबाजी के असल किंग हैं मोहम्मद शमी, आस पास भी नहीं है कोई और गेंदबाज