PBKS vs MI: मुंबई की 9 रनों से रोमांचक जीत, पंजाब को उसी के घर में रौंदा
PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को बेहद रोमांचक मैच में 9 रन से हरा दिया है. आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी भी पंजाब को जीत नहीं दिला पाई.
PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव की दमदार फिफ्टी ने MI को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही क्योंकि जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने अपने स्पेल में घातक गेंदबाजी करते हुए पंजाब का स्कोर मात्र 14 रन पर 4 विकेट कर दिया था. शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह ढह चुका था. पर्पल कैप होल्डर जसप्रीत बुमराह ने मैच में 3 विकेट लेकर पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी थी. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन आशुतोष शर्मा ने बनाए. आशुतोष ने 28 गेंद में 61 रन ठोक डाले थे, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के भी शामिल रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
आखिरी 6 ओवर में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 65 रन चाहिए थे, लेकिन केवल 3 विकेट हाथ में थे. मगर दूसरे छोर पर आशुतोष शर्मा टिके हुए थे, जो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. जब पारी का 16वां ओवर आकाश मधवाल फेंकने आए तो उन्होंने ओवर में 24 रन लुटा दिए थे. यहां से मैच एकतरफा नजर आने लगा था क्योंकि अब पंजाब को 24 गेंद में मात्र 28 रन की जरूरत थी. 18वें ओवर में आशुतोष का विकेट गिरने के बाद मैच फंस गया था. आखिरी 2 ओवर में पंजाब को 23 रनों की जरूरत थी. जब हरप्रीत ब्रार 20 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए तब पंजाब की जीत की लगभग सभी उम्मीद खत्म हो चली थीं. वहीं रबाडा के रन आउट होते ही पंजाब की टीम 183 रन पर ऑल-आउट हो गई. मुंबई ने इस मैच को 9 रन से जीत लिया है.
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने अपने शुरुआती स्पेल में ही पंजाब किंग्स को बैकफुट पर ला दिया था. दोनों ने अपने-अपने 4 ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए. बुमराह अब आईपीएल 2024 में 13 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में टॉप पर आ गए हैं. उनके अलावा हार्दिक पांड्या, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल ने भी एक-एक विकेट लिया. खासतौर पर आकाश और श्रेयस गोपाल ने खूब रन भी लुटाए.
यह भी पढ़ें:
PBKS VS MI: रोहित का 250वां मैच, बना डाला रनों का महारिकॉर्ड, विराट से अब भी पीछे