MI vs DC: मुंबई इंडियस ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू फैंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हरा दिया है. ये आईपीएल 2024 में MI की पहली जीत है, इससे पहले टीम लगातार 3 मैच हार चुकी थी. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 40 गेंद में 66 रन की पारी खेली, वहीं अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स की अहम पारियां भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाईं. ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 71 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली. MI की ओर से रोहित शर्मा ने 49 रन, ईशान किशन ने 42 और अंतिम ओवरों में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने छक्कों का तूफान ला दिया था. 


15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 144 रन था और अगले 5 ओवर में उन्हें जीत के लिए 91 रन बनाने थे. 16वें ओवर में केवल 9 रन आए और इसमें ऋषभ पंत के विकेट से दिल्ली कैपिटल्स बैकफुट पर आ गई थी. मगर ट्रिस्टन स्टब्स अब भी क्रीज़ पर डटे हुए थे और आलम ये था कि आखिरी 3 ओवर में DC को 63 रन की जरूरत थी. 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने केवल 8 रन दिए, जिससे MI की जीत लगभग तय हो गई थी क्योंकि दिल्ली को आखिरी 12 गेंद में 55 रन बनाने थे. आखिरी 2 ओवरों में मुंबई के गेंदबाज मुकाबले पर पकड़ बना चुके थे, इसी कारण DC को 29 रन से हार झेलनी पड़ी है. आखिरी ओवर में गेराल्ड कोएट्जी ने दिल्ली के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की.


मैच में रहा बल्लेबाजों का बोलबाला


MI vs DC मैच में शुरू से लेकर अंत तक बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. पहले रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की ओर से 27 गेंद में 49 रन की पारी खेली, वहीं ईशान किशन ने भी 23 गेंद में 42 रन बनाए. हालांकि मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 39 रनों का योगदान दिया, लेकिन MI की पारी के हीरो टिम डेविड और और रोमारियो शेफर्ड रहे. डेविड ने 45 रन की पारी खेली और शेफर्ड ने मात्र 10 गेंद में 39 रन ठोक डाले. डेविड और शेफर्ड ने मिलकर MI के लिए आखिरी ओवरों में 8 छक्के लगाए. दूसरी ओर दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 66 रन, अभिषेक पोरेल ने 41 रन का योगदान दिया. हालांकि ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर का बल्ला नहीं चल पाया, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 71 रन की पारी खेली.


यह भी पढ़ें:


MI VS DC: लगातार 3 हार के बाद मुंबई ने चखा जीत का स्वाद, दिल्ली को 29 रन से हराया