SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 16 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया है. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की 143 रनों की साझेदारी की बदौलत मुंबई ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई है. SRH ने पहले खेलते हुए 173 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बहुत बेकार रही. शुरु में हालांकि बल्लेबाजों ने कम और हैदराबाद के गेंदबाजों ने अतिरिक्त रन ज्यादा लुटाए. एक समय 26 रन के स्कोर पर MI का एक विकेट गिरा था, लेकिन टीम ने अगले 5 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए, जिन्होंने 51 गेंद में 102 रन की शतकीय पारी खेली. उनकी तिलक वर्मा के साथ 143 रनों की साझेदारी हुई, जिनके बल्ले से 32 गेंद में 37 रन निकले.


पिच पर गेंद फंस कर आ रही थी, ऐसे में 174 रनों का लक्ष्य बहुत बड़ा प्रतीत हो रहा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने पावरप्ले ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए थे. बेहद कसी हुई गेंदबाजी से मुंबई की जीत की उम्मीदें कम होने लगी थीं. मगर सूर्यकुमार यादव बहुत अच्छे टच में लग रहे थे, जो लगातार चौके और छक्के लगा रहे थे. दूसरी ओर स्थिति को भांपते हुए तिलक वर्मा चतुराई से सिंगल और डबल रन भागने में लगे थे. इस बीच सूर्यकुमार यादव ने दबाव में रहते हुए 30 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. सूर्या और तिलक की पार्टनरशिप के दम पर मुंबई ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए थे. आखिरी 5 ओवरों में MI को 35 रन चाहिए थे. अगले 2 ओवरों में 28 रन आए, जहां पैट कमिंस के ओवर में 18 रन आए. यहां से MI की जीत एकतरफा हो चली थी क्योंकि टीम को 18 गेंद में मात्र 7 रन चाहिए थे. 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर सूर्यकुमार यादव ने 52 गेंद में अपना शतक पूरा किया और मुंबई की 7 विकेट से जीत सुनिश्चित की.


अच्छी शुरुआत के बाद तरसी SRH की गेंदबाजी


SRH के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 31 रन पर ला दिया था. हैदराबाद की ओर से इतनी कसी हुई गेंदबाजी हो रही थी कि कप्तान पैट कमिंस ने दबाव बढ़ाने के लिए 2 स्लिप फील्डर्स भी लगा दिए थे. भुवनेशर कुमार, पैट कमिंस और मार्को जानसन ने एक-एक विकेट चटकाया. मार्को जानसन बहुत महंगे साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवरो में ही 45 रन लुटा दिए थे. टी नटराजन, शहबाज़ अहमद और नितीश रेड्डी ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए.


यह भी पढ़ें:


SRH VS MI: मैच देखने पहुंचे जूनियर बुमराह, वानखेड़े स्टेडियम से तस्वीरें हो रहीं वायरल