Shane Bond On Arjun Tendulkar: IPL मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को 30 रूपए में खरीदा. इससे पिछले सीजन भी वह मुंबई इंडिंयस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे. लेकिन अब तक अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. अब इस पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) बैट्समैन और बॉलर के तौर पर शानदार हैं, लेकिन अभी उन्हें और मेहनत करने की जरूरत है. उन्हें अपने स्किल्स को और बेहतर बनाना होगा. उन्होंने कहा कि स्कॉड में शामिल होना अलग बात है, लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जैसी टीम के प्लेइंग इलवेन में शामिल होने के लिए खुद पर बहुत काम करना होता. शेन बॉन्ड (Shane Bond) ने आगे कहा कि जब अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बैटिंग और बॉलिंग स्किल बेहतर हो जाएगी तो उन्हें खुद प्लेइंग इलेवन में मौका मिल जाएगा.
पिछले 2 सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं अर्जुन तेंदुलकर
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपनी घरेलू टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अब तक 2 मैच खेले हैं. यह दोनों मैच अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने मुंबई लीग टूर्नामेंट में खेले थे. इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना था. उस मैच में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल (IPL) में डेब्यू करने का मौका मिलेगा. लेकिन उस मैच में उन्हें जब प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया तो यह चर्चा का विषय बन गया था. वहीं, 5 बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा.
मुंबई इंडियंस के लिए निराशाजनक रहा सीजन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस सीजन 14 मैच खेले. इन 14 मैचों में महज 4 मैचों में जीत मिली, जबकि 10 मैचौं में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने आखिरी कुछ मैचों में टिम डेविड (Tim David), रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh), संजय यादव (Sanjay Yadav), डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. ऐसे में माना जा रहा था कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन के आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को जगह नहीं मिली थी. गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पिछले 2 सीजन से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: 'किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को उसके आंकड़े से नहीं आंकना चाहिए'- अर्शदीप सिंह
Ben Stokes: इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बनने पर जो रूट ने बेन स्टोक्स से कही ये बात, दिया ये भरोसा