Watch: मुंबई की जीत से हार्दिक के चेहर पर लौटी खुशी, हैदराबाद को हराकर रोक नहीं पाए हंसी, रिएक्शन वायरल
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. मुंबई की इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

Hardik Pandya Smile Reaction: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अलग ही रंग में दिखाई दिए. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के ज़रिए मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में चौथी जीत दर्ज की. मुंबई के लिए यह जीत बेहद खास रही. इस जीत ने अभी भी कहीं न कहीं मुंबई को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. इस खास जीत के बाद से कप्तान हार्दिक पांड्या का जो रिएक्शन आया, वह भी देखने लायक था.
शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर मुंबई को जीत की लाइन पार करवाई. सूर्या के छक्के और मुंबई की जीत के बाद हार्दिक पांड्या के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली. टीम को जीतता देख हार्दिक अपनी हंसी रोक ही नहीं सके. मैच के बाद हार्दिक का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
Smiles back on Hardik Pandya's face. pic.twitter.com/P3HWggulFO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 6, 2024
Happy for my man Hardik Pandya 🥹
— CHADitya¹⁸ 🚩 (@CHADitya_18) May 6, 2024
How it How it is
Started going on pic.twitter.com/5AhICFERMt
लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्या ने जड़ा शतक
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 102* रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 200 का रहा. शानदार पारी के लिए सूर्या को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया.
सूर्या ने आसान की मुंबई की जीत
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 4.1 ओवर में 31 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. तीन विकेट गिर जाने के बाद लगने लगा कि मुंबई हार जाएगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की लाइन के पार ले गए. सूर्या ने शतकीय पारी खेली और तिलक ने उनका साथ निभाते हुए 32 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 37* रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 143* (79 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस तरह मुंबई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट पर जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

