Mumbai Indians Captain: मुंबई का IPL 2025 में कौन होगा कप्तान? मिल गया है हैरान करने वाला अपडेट
IPL 2025 Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया था. मुंबई का 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था.

IPL 2025 Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम का इस सीजन में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन से ठीक पहले मुंबई की कप्तानी पर बड़ा संकेत मिला है. फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आईपीएल ने अब एक फोटो शेयर करके कप्तानी का सस्पेंस लगभग खत्म कर दिया है.
दरअसल आईपीएल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें सभी टीमों के कप्तानों की तस्वीर है. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या का चेहरा नजर आया. पांड्या ने पिछले सीजन में भी टीम की कप्तानी की थी. एक्स पर शेयर की गई इस फोटो से आईपीएल ने मुंबई की कप्तानी का बड़ा संकेत दे दिया है. इस सीजन में भी मुंबई की कप्तानी पांड्या कर सकते हैं.
मुंबई का पिछले सीजन में ऐसा रहा था प्रदर्शन -
मुंबई इंडियंस का पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था. टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी. मुंबई ने कुल 14 मैच खेले थे. इस दौरान 4 मैच जीते थे और 10 मैचों में हार का सामना किया था. मुंबई को 8 पॉइंट्स मिले थे. अगर 2023 की बात करें तो मुंबई ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था.
आईपीएल में कई बार दिख चुका है पांड्या का विस्फोटक अंदाज -
हार्दिक आईपीएल में कई मौकों पर विस्फोटक प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 137 मैच खेले हैं. इस दौरान 2525 रन बनाए हैं. पांड्या ने टूर्नामेंट में 10 अर्धशतक लगाए हैं. हार्दिक आईपीएल में 64 विकेट भी झटके हैं.
It's the talk of the town! 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 17, 2025
We are only 5⃣ days away from the start of #TATAIPL 2025 🥳
Which contest excites you the most? 🤔 pic.twitter.com/rii79EpQwt
यह भी पढ़ें : इस घटिया हरकत के लिए ICC ने पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लिया सख्त एक्शन, ठोका जुर्माना; जानिए पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
