IPL 2022: शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के सामने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम थी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था. जबकि मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी. बहरहाल, इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) की इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में पहुंच गई. इस मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकिन इस बीच मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत का बचाव किया है.
'ऋषभ पंत के रिव्यू नहीं लेने के फैसले की आलोचना'
दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज टिम डेविड कैच आउट थे. बॉल डेविड के बल्ले से लगने के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास चली गई. पंत समेत आसपास के खिलाड़ियों ने कैच की अपील की. अंपायर के मुताबिक टिम डेविड नॉट आउट थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत ने रिव्यू नहीं लिया. जिसके बाद रिप्ले में साफ दिखा कि बॉल डेविड के बैट को छूकर गई थी. वहीं, टिम डेविड ने इस मैच में 11 बॉल पर 34 रन बनाकर मुंबई इंडियंस (MI) को जीत दिला दी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के इस हार के बाद फैंस समेत कई दिग्गजों ने ऋषभ पंत के रिव्यू नहीं लेने के फैसले की आलोचना की. ऋषभ पंत के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा. इससे पहले पंत ने डेवाल्ड ब्रेविस का आसान कैच छोड़ दिया था.
'ऋषभ पंत शानदार कप्तान हैं'
मैच के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैच पंत से गलतियां जरूर हुईं. लेकिन पंत अभी युवा खिलाड़ी है, और वक्त के साथ वह बेहतर हो जाएंगे. साथ ही रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि पंत शानदार कप्तान हैं. हमने पहले भी देखा कि पंत की कप्तानी करने की क्षमता कितनी शानदार है. कई बार चीजें आपके खिलाफ चली जाती हैं. यह बहुत सामान्य बात है. मैदान पर इस तरह की बातें होती रहती हैं. यह मेरे साथ भी हुआ है. रोहित ने आगे कहा कि हम ऐसी गलतियों से सीखते हैं. यह काफी प्रेशर वाला टूर्नामेंट है, इसलिए ऐसी गलतियां सामान्य बात है. रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई कि पंत अगले सीजन मजबूत वापसी करेंगे.
IPL 2022: ऋषभ पंत के समर्थन में उतरे कोच पोंटिंग, बताया-किस वजह से मुंबई के खिलाफ मिली थी टीम को हार
IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत