Rohit Sharma On MI vs SRH: मुबंई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. मुबंई इंडियंस के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य था. कैमरून ग्रीन और रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कैमरून ग्रीन ने शानदार शतकीय पारी खेली. कैमरून ग्रीन ने 47 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के जड़े. जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 56 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे.


इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने कहा कि हम रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे. हम बस जीतना चाहते थे, बाकी बातों पर हमारा ध्यान नहीं था. उन्होंने कहा कि जो आपके नियंत्रण में होता है, वह आप कर सकते हैं, लेकिन जो बातें आपके नियंत्रण में नहीं हैं, उसके लिए महज दुआ कर सकते हैं... इस मैच से पहले मैंने अपनी टीम के किसी खिलाड़ी से बात नहीं की. मेरा मानना है कि अगर हम टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ पाते हैं तो इसके लिए मैं खुद जिम्मेदारी लूंगा, लेकिन अगर हम टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंचते हैं तो क्रेडिट सबको बराबर मिलेगा.


'उम्मीद है कि आरसीबी हमारे लिए कुछ करेंगे...'


रोहित शर्मा ने मजाकिया लहजे में कहा कि पिछले साल हमने आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने में मदद की, इस बार उम्मीद है कि आरसीबी हमारे लिए कुछ करेंगे... उन्होंने कहा कि इस सीजन की शुरूआत हमारे लिए बेहद खराब रही, लेकिन फिर हमने लगातार 3 मुकाबले जीते. इसके अलावा हमने कई अहम मौके गवाएं, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच पर अपनी बात रखी. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में हम जिस स्थिति में थे, वहां से मैच जीतना चाहिए था.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: प्लेऑफ से पहले हरभजन सिंह ने ज़ाहिर की चिंता, लखनऊ-बैंगलोर भिड़ंत पर कहे दी ये बड़ी बात