MI vs CSK, IPL Latest Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमें चेपॉक के मैदान पर आमने-सामने थीं. चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 140 रनों का लक्ष्य मिला था. महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 11 मैचों में 13 प्वॉइंट्स हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 10 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है.


प्लेऑफ की रेस में कौन सी टीमें कहां हैं?


बहरहाल, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे चल रही है. वहीं, अब तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 10 मैचों में 11 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स काबिज है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के 10-10 प्वॉइंट्स हैं. फिलहाल, टॉप-4 टीमों की बात करें तो गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम शामिल है.


क्या दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद वापसी कर पाएगी?


इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें नंबर पर है. अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 मैचों में जीत मिली है. जबकि 6 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स में नौवें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद के 9 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आखिरी पायदान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के 6 प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: पीयुष चावला और अमित मिश्रा के बाद अब यह खिलाड़ी भी कमेंट्री से सीधा खेलता नज़र आएगा, RCB की प्लेइंग-11 में मिली जगह


IPL 2023: डेथ ओवर किंग हैं मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे ने भी किया कमाल; चौंकाने वाले हैं चेन्नई के गेंदबाजों के आंकड़े