MI vs CSK At MA Chidambaram Stadium: आज महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी. दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. इस सीजन वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी की टीम के आंकड़े अपने घरेलू मैदान पर अच्छे नहीं हैं. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैं आंकड़े?


मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के आंकड़े देखें तो पिछले 7 मैचों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स महज 2 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है. जबकि लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, अब तक आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना 35 बार हुआ है. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 बार हराया है, जबकि महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 15 बार शिकस्त दी है.


किस टीम का पलड़ा है भारी?


बहरहाल, आज चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से उतरेगी. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस वानखेड़े में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन की शुरूआत शानदार हुई, लेकिन इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी की टीम के लिए सीजन मिलाजुला रहा. जबकि मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन शुरूआती हार से ऊबर कर रोहित शर्मा की टीम ने वापसी की.


ये भी पढ़ें-


CSK vs MI Live: प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो बनने के लिए रोहित शर्मा की मुंबई और धोनी की चेन्नई के बीच टक्कर


MI vs CSK Interesting Facts: जडेजा के सामने हिटमैन फेल, डेथ ओवर्स में खूब रन लुटा रही मुंबई; 7 दिलचस्प फैक्ट्स