Watch: रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया? सवाल सुनते ही MI के कोच और कप्तान को सांप सूंघा
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर से हाल ही में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने पर सवाल पूछा गया. जानिए इसके जवाब में उन्होंने क्या कहा है.
![Watch: रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया? सवाल सुनते ही MI के कोच और कप्तान को सांप सूंघा mumbai indians coach mark boucher and hardik pandya stays silent over why rohit sharma was removed captaincy viral video Watch: रोहित को कप्तानी से क्यों हटाया गया? सवाल सुनते ही MI के कोच और कप्तान को सांप सूंघा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/7534d70d683524f56997e15fcf3a99431710838724589975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: कुछ महीने पहले हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन से पूर्व मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और उनकी जगह कैमरन ग्रीन ने गुजरात की टीम को जॉइन किया था. उसके कुछ समय बाद खबर आई कि इस बार रोहित शर्मा के बजाय हार्दिक पांड्या को 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते देखा जाएगा. अब सीजन के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले टीम के हेड कोच मार्क बाउचर से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने का सवाल पूछा गया, लेकिन उन्होंने इस पर चुप्पी साधे रखी.
कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच मार्क बाउचर को सांप सूंघा
जैसे ही हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की खबर सामने आई वैसे ही सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट और पांड्या की भी जमकर आलोचना होने लगी थी. हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या और मार्क बाउचर एकसाथ बैठे हुए थे. इस बीच रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के सवाल पर कोच मार्क बाउचर को जैसे सांप सूंघ गया था और वो सवाल का जवाब ना देने के लिए ना में सिर हिलाते हुए दिखाई दिए. बाउचर का चुप रहना उन अटकलों को तूल दे रहा है कि वाकई में हार्दिक और रोहित के बीच अनबन हो सकती है. इस बीच सवाल पूछे जाने पर हार्दिक के चेहरे पर भी कोई मुस्कान दिखाई नहीं पड़ी.
A question related to Rohit Sharma skipped by Mark Boucher. pic.twitter.com/4nW7MwACmK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2024
हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के साथ अनबन की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने अपनी रोहित शर्मा के साथ अनबन की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा से बहुत कुछ सीखने को मिला है और रोहित ने हमेशा उनका साथ दिया है. हार्दिक ने यह भी बताया कि उनका आधे से ज्यादा करियर रोहित शर्मा की कप्तानी में गुजरा है और वो उनका बहुत सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: इस खिलाड़ी ने पैट कमिंस और सनराइजर्स हैदराबाद को मुश्किल में डाला, अचानक बदला अपना फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)