IPL 2022: इन खिलाड़ियों की प्रतिभा नहीं पहचान सकी मुंबई इंडियंस, अब दूसरी टीम के लिए मचा रहे धमाल
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उन्होंने अभी तक 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया है.
IPL 2022: मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उन्होंने अभी तक 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया है. हालांकि कई बार मुंबई के टीम मैनजेमेंट से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचाने में गलती हो जाती है. तो आइये जानते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में, जो कभी MI का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला. जिसके बाद अन्य टीम से मौके मिलने के बाद उन्होंने अपनी पहचान बनाई.
जितेश शर्मा
इस सीजन में पंजाब के लिए खेल रहे जितेश शर्मा ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है. वो इस सीजन में 11 मैच में उनके बल्ले से 158 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बना चुके हैं. हालांकि वो इससे पहले आईपीएल 2016 और 2017 में मुंबई इंडियंस की टीम हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था.
मोहसिन खान
इस सीजन में मोहसिन खान एक खोज की तरह रहे हैं. उन्होंने लखनऊ के लिए इस सीजन में 8 मैच में 5.93 की इकोनॉमी से रन देकर वह 13 विकेट हासिल किये है. इससे पहले वो 2018 और 2020 में आईपीएल का हिस्सा थे.
निकोलस पूरन
आईपीएल में निकोलस पूरन को सबसे पहले 2017 में मुंबई इंडियंस ने ही खरीदा था. इस दौरान टीम ने आईपीएल का ख़िताब भी अपने नाम किया था. हालांकि इस सीजन में उन्हें मुंबई की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला था. जिसके आबाद उन्होंने 2019 में पूरन ने पंजाब के लिए डेब्यू किया था. इस सीजन में वो हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने इस सीजन में अभी तक 149 की स्ट्राइक रेट और 43 की औसत से 301 रन बनाए हैं.
कुलदीप यादव
आप को जानकारी हैरानी होगी कि कुलदीप यादव को आईपीएल में सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सचिन तेंदुलकर को आउट किया था. हालांकि उन्हें भी मुंबई ने कभी टीम में मौका नहीं दिया. जिसके बाद वो KKR की टीम से जुड़ गए थे. जहां उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था. इस सीजन में वो दिल्ली की टीम का हिस्सा है.
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल पिछले कई सालों से आईपीएल में अपनी अलग जगह बना चुके हैं. हालांकि वो भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. उन्हें भी मुंबई ने कभी टीम ने शामिल नहीं किया. जिसके बाद उन्हें पंजाब की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला था. वहीं, इस सीजन में वो दिल्ली की टीम का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: रिंकू सिंह के जबरा फैन हैं आमिर खान, उनकी ताबड़तोड़ पारी पर कही ये बात
IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत