IPL 2022: मुंबई इंडियंस की हार के बाद कीरोन पोलार्ड पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
IPL में शनिवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 रन से हार मिली थी.
साल 2010 में कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे. पिछले 13 सालों से यह खिलाड़ी इसी फ्रेंचाइजी के साथ क्रिकेट खेल रहा है. पोलार्ड अब तक IPL के 180 मैच खेल चुके हैं. IPL में उनके नाम 3293 रन और 66 विकेट दर्ज है. इस ऑलराउंडर ने मुंबई इंडियंस के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. लेकिन इस बार IPL के शुरुआती दो मैचों में वह अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. शनिवार को हुए मुकाबले में तो वह मुंबई इंडियंस की हार के एक बड़े कारण बनकर सामने आए.
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पोलार्ड ने पहले तो चार ओवर में 46 रन लुटाए और उसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई तो उन्होंने 24 गेंद पर 22 रन बनाए. वह काफी धीमे बल्लेबाजी करते नजर आए. शुरुआती कुछ गेंदों पर तो वह सिंगल रन तक नहीं निकाल पा रहे थे. उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से मुंबई का जरूरी रन रेट बढ़ता गया और मैच हाथ से फिसलता गया.
पोलार्ड की इस धीमी बल्लेबाजी और बेहद खर्चीली गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर मुंबई इंडियंस के फैन गुस्सा हैं. वह पोलार्ड को टीम के लिए बोझ बता रहे हैं. कुछ ने तो उनको टीम से बाहर करने तक की सलाह दी है.
#MIvsRR
— Harvinder Chugh (@chugh_harvinder) April 2, 2022
Polard you should take retirement with immediate effect.
Pollard is such a burden this year ,but half the Mumbai Indians is anyway .#MIvsRR
— Paltan Shashank (@drshashsnk) April 2, 2022
मुंबई इंडियंस ने इस बार नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उनमें कीरोन पोलार्ड भी एक थे. मुंबई ने उन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया था.
If MI would have released Pollard then there was a good possibility he would have gone unsold #MIvsRR @KShriniwasRao
— Vivek Bhimrajka (@vivekbhimrajka) April 2, 2022
Can Kieron Pollard play spin?
— Pankaj Singh (@pankajkumar764) April 2, 2022
He is going clueless since 2 seasons.#MIvsRR
पिछले कुछ सालों में 34 साल के पोलार्ड की चमक फीकी पड़ी है. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
And people compare this clown to russell 😂#MIvsRR #IPL2022
— Sayan😷🇮🇳 (@Sayan_Dasss) April 2, 2022
#MIvsRR is pollard playing for
— prabhuGanesan (@prabhuitb) April 2, 2022
Mumbai Indians? #OneFamily #ipl
यह भी पढ़ें..
11 साल पहले इसी दिन भारत ने जीता था वर्ल्ड कप, गंभीर-धोनी ने दिलाई थी एतिहासिक जीत
PBKS vs KKR: कहां हुई पंजाब किंग्स से चूक? KKR से क्यों मिली करारी हार? तीन पॉइंट्स में समझिए