IPL 2022: आईपीएल 2022 के 34वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स को बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 15 रनों से हराया दिया. मैच के आखरी ओवर एक ऐसा घटना हुई, जिसने क्रिकेट को शर्मिदा कर सभी को हैरान कर दिया. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने खिलाड़ियों को लास्ट ओवर में कुछ गेंदों को खेलने से मना कर दिया, जिससे मैच को कुछ देर के रोकना पड़ा. पंत की इस हरकते के लिए उनके उपर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. मुंबई इंडियंस के हेड कोच महिला जयवर्धने ने इसको निराशाजनक कहा है. आइये जानते क्या है पूरा मामला...
मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 222 (इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर) रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी. मैच में आखरी 6 गेंदों पर दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी. बल्लेबाजी कर रहे पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए और मैच को एक रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया. तीसरी गेंद फुल टॉस थी, जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स को लगा कि यह गेंद नो-बॉल होनी चाहिए थी. अंपायर ने इससे साधारण गेंद ही करार दिया. जिसके बाद मैदान के बाहर मौजूद डीसी के कप्तान पंत भड़क गए और अपने बल्लेबाजी को मैदान से बाहर आने इशारा करने लगे.
पंत अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे. पंत के इस बर्ताव को लेकर उनकी पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और उनके सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया. इस घटना के बाद क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि जिस तरह से एक मैच रुका था उसे देखना निराशाजनक था.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: जनिए क्यों मुंबई इंडियंस को नहीं मिल रही जीत, ये हैं लगातार आठ हार के 5 बड़े कारण
आईपीएल में इन गेंदबाजों के नाम है सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड, टॉप 5 में तीन भारतीय