मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने बताया टीम के खराब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण, जोफ्रा आर्चर को खरीदने पर कही ये बात
IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा. इस सीजन 13 मैचों में टीम सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है.
Mahela Jayawardene On Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने टीम के आईपीएल 2022 से जल्दी बाहर होने के बाद कहा है कि वे महत्वपूर्ण लम्हों को नियंत्रित करने में विफल रहे और उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. मुंबई की टीम अगर शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज भी करती है तो भी उसके प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रहने की संभावना है.
इस मैच से पहले महेला जयवर्धने ने कहा, हमारी टीम में जिस स्तर के खिलाड़ी हैं उसे देखते हुए, हां, आपको बेहद ईमानदार होना होगा कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. जैसा कि मैंने पहले कहा, जज्बा नहीं था, कुछ मुकाबलों में हम महत्वपूर्ण लम्हों को नियंत्रित नहीं कर पाए. अगर हम ऐसा कर पाते हो हमारे अंदर लगातार चार-पांच जीत दर्ज करने का आत्मविश्वास आता. फिर हम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश कर रहे होते, लेकिन हमारा सत्र ऐसा ही रहा और मैं निश्चित तौर पर निराश हूं.
जयवर्धने ने कहा कि मुख्य चिंता यह थी कि टूर्नामेंट में शुरुआती चरण में वे दबाव की स्थिति से निपटने में नाकाम रहे. उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी सत्र में जब शुरुआत धीमी होती है जो यह हमारे लिए चिंता की बात होती है. शुरुआती चार-पांच मुकाबलों में हमने जिस तरह का जज्बा दिखाया, हमारे पास जीत दर्ज करने के मौके थे लेकिन हमने गलतियां की और हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है.’’
मुंबई इंडियन्स ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को मोटी रकम में खरीदा जबकि उन्हें पता था कि यह तेज गेंदबाज चोट के कारण मौजूदा सत्र में नहीं खेल पाएगा. आर्चर हालांकि अब कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण इंग्लैंड के पूरे घरेलू सत्र से बाहर हो गए हैं.
जयवर्धने ने कहा कि मुंबई इंडियन्स की टीम इस तेज गेंदबाज की प्रगति को देख रही है और उन्हें आशा है कि यह तेज गेंदबाज अगले सत्र में उपलब्ध रहेगा. उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो यह अभी काफी दूर की बात है. विशेषज्ञों की हमारी टीम उसकी प्रगति पर नजर रख रही है. अतीत में उसे इस तरह की चोट नहीं थी इसलिए यह कुछ नया है. उम्मीद करते हैं कि स्थिति ज्यादा खराब नहीं होगी. देखते हैं वह कैसे प्रगति करता है, अगले आईपीएल में अब भी 10 महीने का समय है इसलिए स्थिति का विश्लेषण करने के लिए काफी समय है.
यह भी पढ़ें-