Mumbai Indians का चैंपियन बनने के बावजूद हुआ भारी नुकसान, जानें क्यों आधी मिली Prize Money
Mumbai Indians की टीम ने पांचवीं बार IPL का खिताब अपने नाम किया. लेकिन कोविड 19 की वजह से विजेता बनने के बाद टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
![Mumbai Indians का चैंपियन बनने के बावजूद हुआ भारी नुकसान, जानें क्यों आधी मिली Prize Money Mumbai Indians, IPL Champion get 10 crore as Prize money Mumbai Indians का चैंपियन बनने के बावजूद हुआ भारी नुकसान, जानें क्यों आधी मिली Prize Money](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/11130302/Mumbai-Indians-won.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया. पांचवीं बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को कोविड 19 की वजह से नुकसान भी झेलना पड़ा. इस साल विजेता बनने पर मुंबई इंडियंस को 10 करोड़ रुपये इनामी राशि ही मिली, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6.25 करोड़ रुपये की राशि जीतने में कामयाब रही.
आईपीएल के 13वें सीजन में तीसरे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रही, जबकि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा. इन दोनों टीमों को 5-5 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर मिले.
क्यों हुआ मुंबई इंडियंस को नुकसान
कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई को इस साल आईपीएल का आयोजन करवाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोविड 19 की वजह से ना सिर्फ टूर्नामेंट के आयोजन में 6 महीने की देरी हुई बल्कि मैदान पर दर्शकों की एंट्री बैन होने से आईपीएल से होने वाली कमाई भी काफी कम हो गई.
इसके अलावा चीन के साथ जून-जुलाई में हुए विवाद की वजह से वीवो आईपीएल के टाइटल स्पांसर से पीछे हट गया. बीसीसीआई को ड्रीम इलेवन के रूप में नया टाइटल स्पांसर तो मिला, लेकिन वीवो के 450 रुपये सलाना देने की तुलना में ड्रीम इलेवन ने बीसीसीआई को एक सीजन के लिए 200 करोड़ रुपये ही चुकाए.
इन्हीं सब नुकसान की वजह से बीसीसीआई ने इस साल प्राइज मनी में 50 फीसदी की कटौती का एलान कर दिया था. इससे पहले आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि उपविजेता को 12.5 करोड़. तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के खाते में 10-10 करोड़ रुपये आते थे.
IPL 2020: रबाडा के सर सजी रही पर्पल कैप, इन गेंदबाजों ने भी किया कमाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)