Gujarat Titans Hardik Pandya Records IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम लीग मैच खत्म होने के बाद पॉइंट टेबल में टॉप पर रही. गुजरात ने इस सीजन में 14 मैच खेले हैं और इस दौरान 10 मुकाबलों में जीत हासिल की. गुजरात टाइटंस से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य है. उसे इस सीजन में पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ एक टीम ही हरा सकी है. गुजरात को मुंबई ने एक मैच में 5 रनों से हराया था. जबकि इस मुकाबले में गुजरात के खिलाड़ियों ने दो अर्धशतक लगाए थे. 


इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में गुजरात को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन में पहले बैटिंग करने वाली सिर्फ एक टीम ने ही उसे हराया है. जबकि तीन अन्य मैचों में गुजरात ने पहले बैटिंग की थी. उसे मुंबई ने 5 रनों से हराया था. इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात की टीम 172 रन ही बना पायी. जबकि इस मैच में टीम के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाए थे. 


हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने इस सीजन के पहले क्वालिफायर में भी शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने 19.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. अब गुजरात के खिलाड़ी 29 मई को फाइनल मैच खेलेंगे.


गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में 3 बल्लेबाज गुजरात के हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान  हार्दिक ने बनाए हैं. उन्होंने 14 मैचों में 453 रन बनाए हैं. जबकि दूसरे नंबर डेविड मिलर हैं. मिलर ने 15 मुकाबलों में 449 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल ने 15 मुकाबलों में 438 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : Eliminator: आज कौन होगा बाहर? फाइनल की तरफ बढ़ना चाहेगी RCB, सामने है लखनऊ की 'विराट' चुनौती


Riyan Parag Runout: अश्विन को देखे बिना ही रन लेने भागे रियान पराग फिर दिया ऐसा रिएक्शन, अब हो रहे ट्रोल