IPL Points Table: आज आईपीएल 2023 के 2 मुकाबले खेले गए. पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया. वहीं, आज के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम थी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया है. आईपीएल 2023 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की चौथी जीत है. इस जीत के साथ ही संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब तक इस सीजन संजू सैमसन की टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 जीत मिली है.
आज के मैच के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?
केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर है. वहीं, पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स के अलावा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण लखनऊ सुपर जाएंट्स दूसरे नंबर पर काबिज है. कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स छठे नंबर पर काबिज है. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सातवें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 4-4 प्वॉइंट्स हैं.
प्वॉइंट्स टेबल में क्या है बाकी टीमों का हाल?
बहरहाल, आईपीएल 2023 प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर काबिज है. मुंबई इंडियंस ने सीजन में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 मैचों में जीत मिली है. जबकि 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस तरह मुंबई इंडियंस के 4 प्वॉइंट्स हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. एडम मार्करम की टीम के 4 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में दसवें यानि आखिरी नंबर पर काबिज है. इस टीम को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा RCB vs CSK मैच? जानें कैसा रहेगा बैंगलोर का मौसम