Yuzvendra Chahal Team IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें 36 भारतीय प्लेयर शामिल हैं, लेकिन दूर-दूर तक युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में नहीं है. चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और अब तक तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं. अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी करके बताया है कि मुंबई इंडियंस (MI) युजवेंद्र चहल को खरीद सकती है.


आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए बताया कि मुंबई की बल्लेबाजी फिर से मजबूत हो गई है और उसके पास अभी सिर्फ एक गेंदबाज है. उन्होंने कहा, "उनकी बैटिंग फिर से मजबूत बन गई है. अब समस्या यह है कि MI के पास केवल एक गेंदबाज है, जो सिर्फ चार ओवर ही बॉलिंग कर सकता है. पिछले सीजन में भी गेंदबाजी ने ही मुंबई की लुटिया डुबोई थी. यह टीम 225-250 रन तक बना रही थी, लेकिन गेंदबाज इतने ही रन लुटा भी रहे थे."


युजवेंद्र चहल को खरीदेगी MI?


मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया है, जो फिलहाल टीम में शामिल एकमात्र मेन गेंदबाज हैं. इस विषय पर आकाश चोपड़ा ने कहा, "MI पिछले सीजन बैटिंग पर बहुत ज्यादा निर्भर थी, जो हर बार औसत स्कोर से 20-40 रन अधिक बना रहे थे. इस बार उनकी पूरी बैटिंग लाइन अप में भारतीय खिलाड़ी और बॉलिंग लाइन अप में विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन उसमें कुछ भारतीय स्पिन गेंदबाज भी आ सकते हैं. MI युजवेंद्र चहल पर जरूर दांव खेलेगी."


RCB से मिला था धोखा!


आपको याद दिला दें कि युजवेंद्र चहल 2014-2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले थे. कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट पर चहल से RCB से रिलीज होने के संबंध में सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे RCB से रिलीज होकर बहुत बुरा लगा था. मैं इस टीम के लिए आठ साल खेला, इसी ने मुझे टीम इंडिया की कैप दिलाने में मदद की. मुझे सबसे ज्यादा ठेस इस बात से पहुंची कि रिलीज होने को लेकर मुझे कोई कॉल नहीं किया गया. कम से कम मैनेजमेंट को मुझसे बात करनी चाहिए थी."


यह भी पढ़ें:


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर भी WTC Final में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानें समीकरण