MI vs CSK: धोनी ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर लूटी महफिल, चेन्नई ने मुंबई को दिया 207 रनों का लक्ष्य
MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 206 रन बना दिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख अच्छे-अच्छे दंग रह जाएंगे.
![MI vs CSK: धोनी ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर लूटी महफिल, चेन्नई ने मुंबई को दिया 207 रनों का लक्ष्य mumbai indians needs 207 runs to win against chennai super kings ms dhoni 3 balls 3 sixes hardik pandya ipl 2024 mi vs csk MI vs CSK: धोनी ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर लूटी महफिल, चेन्नई ने मुंबई को दिया 207 रनों का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/a08cdd4346da5968eef633da85df18171713109014071975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MI vs CSK: टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 206 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे आज ओपनिंग करने उतरे, लेकिन पारी के दूसरे ही ओवर में 5 रन बनाकर आउट हो गए. रचिन रवींद्र ने 16 गेंद में 21 रन की पारी खेली, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने किया. एक तरफ गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंद में 69 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 ही छक्के लगाए. CSK की ओर से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए, जिन्होंने 10 चौके और 2 छक्कों से सुसज्जित अपनी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में 66 रन बनाए. इसी के साथ चेन्नई की पारी 206 रन पर समाप्त हुई है. गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई की ओर से गेराल्ड कोएटजी, श्रेयस गोपाल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट चटकाया.
15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 149 रन था, लेकिन अगले 2 ओवरों में केवल 12 रन आए. ऐसा लगने लगा था जैसे टीम 200 रन के स्कोर को पार नहीं कर पाएगी. मगर आखिरी ओवर में धोनी बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने हार्दिक पांड्या की 3 गेंद में 3 छक्के लगा दिए. हार्दिक द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में कुल 26 रन आए, जिससे CSK ने 206 रन का स्कोर खड़ा किया है. धोनी ने मात्र 4 गेंद में 20 रन ठोक डाले हैं. अब मुंबई को जीत के लिए 207 रन बनाने होंगे.
शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ के पचासे
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ ने लाजवाब प्रदर्शन किया. दोनों के बीच 90 रन की साझेदारी हुई, जिसने चेन्नई को मैच में फ्रंटफुट पर ला दिया था. गायकवाड़ ने 40 गेंद में 69 रन बनाए और ये उनकी आईपीएल 2024 में दूसरी फिफ्टी रही. वहीं शिवम दुबे लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने इस मैच में 66 रन की बेहतरीन पारी खेली और उनकी भी ये मौजूदा सीजन में दूसरी फिफ्टी रही.
यह भी पढ़ें:
KKR के खिलाफ कैसे आसानी से हार गई लखनऊ? जानें कहां हुई केएल राहुल की टीम से चूक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)