MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. खराब शुरुआत के बाद निकोलस पूरन और केएल राहुल की 109 रन की साझेदारों ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है. LSG की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए, जिन्होंने मात्र 29 गेंद में 75 रन की तेजतर्रार पारी खेली. उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 55 रन का अहम योगदान दिया. बता दें कि इस मैच में मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया, जिनके लिए स्पेल के पहले 2 ओवर ठीक रहे, लेकिन बाद में उनकी जमकर कुटाई भी हुई. आईपीएल 2024 में शतकवीर रह चुके मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पहले ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल गोल्डन डक का शिकार बने. अभी राहुल-स्टोइनिस की पार्टनरशिप ने दबदबा बनाना शुरू ही किया था, तभी छठे ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोइनिस 28 रन बनाकर आउट हो गै. पावरप्ले समाप्त होने तक LSG का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन था. अगले 4 ओवरों में बहुत धीमी बल्लेबाजी हुई, जिससे टीम 10 ओवरों में केवल 69 रन बना पाई थी. मगर यहां से राहुल और विशेष रूप से निकोलस पूरन ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी. चौके-छक्कों की बरसात होने लगी थी, इस बीच 13वें ओवर में अंशुल कंबोज ने 22 रन लुटा दिए. 15वें ओवर में आए अर्जुन तेंदुलकर 2 गेंद डालने के बाद खराब फिटनेस के चलते ड्रेसिंग रूम में लौट गए. उनकी जगह बाकी चार गेंद नमन धीर ने कीं और इस पूरे ओवर में 29 रन आए. 15 ओवर में LSG 159 रन बना चुकी थी.
उसके बाद भी रन गति धीमी नहीं हुई, लेकिन 17वें ओवर में नुवान तुषारा ने पूरन को 75 रन पर आउट कर दिया. उससे अगली ही गेंद पर अरशद खान गोल्डन डक का शिकार बने. वहीं अगले ओवर की पहली ही गेंद पर पीयूष चावला ने केएल राहुल को 55 रन पर पवेलियन भेजा. एक ही झटके में LSG की बल्लेबाजी बैकफुट पर आ गई थी. अंतिम ओवरों में आयुष बदोनी और कृणाल पांड्या के बीच 36 रन की पार्टनरशिप ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 214 रन के स्कोर पर पहुंचाया.
आखिरी 10 ओवर में बने 145 रन
10 ओवर में लखनऊ का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन था. यहां से निकोलस पूरन ने 29 गेंद में 75 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. दूसरी ओर केएल राहुल ने 41 गेंद में 55 रन की पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके बीच 109 रन की तेजतर्रार साझेदारी हुई. इन्हीं पारियों ने LSG को आखिरी 10 ओवरों में 145 रन बनाने में मदद की.
यह भी पढ़ें: