IPL 2024 MI vs PBKS: हार्दिक पांड्या को फैंस मुंबई का कप्तान बनने के बाद से ही पसंद नहीं कर रहे हैं. खबरें तो इस तरह की भी सामने आई थीं कि टीम के खिलाड़ी भी कप्तान हार्दिक का साथ नहीं दे रहे हैं. अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि वाकई मुंबई के खिलाड़ी भी हार्दिक को कप्तान के रूप में पसंद नहीं कर रहे हैं. 


वायरल हो रहा वीडियो दूसरी पारी यानी मुंबई की बॉलिंग के दौरान का है, जब पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी. पंजाब किंग्स इस दौरान 9 विकेट खो चुकी थी. मुंबई के लिए आखिरी ओवर फेंकने की ज़िम्मेदारी आकाश मधवाल को मिली. लेकिन ओवर की शुरुआत से पहले आकाश कप्तान हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ खड़े होकर बातचीत करते नज़र आ रहे हैं. 


लेकिन इस बातचीत की वीडियो को अगर आप गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि आकाश मधवाल का ध्यान सिर्फ रोहित शर्मा की बात पर है. वह अपने बगल में मौजूद कप्तान हार्दिक पांड्या की बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इतना ही नहीं, आकाश ने पूरी बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या की तरफ देखा भी नहीं. यानी, ऐसा कहा जा सकता है कि आकाश ने कप्तान हार्दिक को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया. 


वीडियो में देखकर तो ऐसा लग रहा था कि आकाश ओवर की शुरुआत से पहले फील्डिंग के सेट करने के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन गेंदबाज़ फील्डिंग सेट करने के लिए कप्तान से बात करते हैं, पर यहां आकाश ने तो कप्तान पांड्या को पूरी तरह इग्नोर ही कर दिया. 






ऐसा रहा मैच का हाल 


मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 192/7 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 78 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 183 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 Points Table: मुंबई की जीत और पंजाब की हार के बाद कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल? जानें ताज़ा अपडेट