IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने वापसी के लिए बनाया था जोरदार प्लान, कैमरुन ग्रीन ने किया खुलासा
IPL 2023: टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही थी. हालांकि मुंबई इंडियंस ने कमाल की वापसी की और फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.
IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स को हराकर क्वालीफायर टू में जगह बना ली है. टूर्नामेंट में बेहद ही खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने वापसी के लिए बेहद ही जोरदार प्लान बनाया था. लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन ने इस बात का खुलासा किया है.
कैमरुन ग्रीन ने एलएसजी के खिलाफ मिली जीत को मुंबई इंडियंस के लिए परफेक्ट बताया. ग्रीन ने कहा, ''यह हमारे लिए बेहतरीन मैच रहा. हमने बिल्कुल सही समय पर लय पकड़ी. सब कुछ सही समय पर क्लिक कर रहा है. मधवाल कमाल की गेंदबाजी कर रहा है. पिछले मैच में मधवाल ने चार विकेट हासिल किए और आज वो पांच विकेट लेने में कामयाब रहा.''
ग्रीन ने आगे कहा, ''फील्ड पर हमारे लिए पिछला मैच बेहद ही खराब रहा. लेकिन हम लोग साथ बैठे और हमने वापसी को लेकर प्लान बनाया. यह साफ था कि हम बाद में गेंदबाजी कर रहे हैं तो हमें फील्ड पर एंर्जी लेकर आनी है और हमने वही करने की कोशिश की.''
गुजरात टाइटन्स है टूर्नामेंट की बेस्ट टीम
मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटन्स को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रही है. ग्रीन ने बताया, ''गुजरात टाइटन्स इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम रही है. हालांकि सीएसके के खिलाफ वो अच्छा नहीं खेल पाए. लेकिन हम इस बात को अनदेखा नहीं कर सकते कि वो अभी भी टूर्नामेंट की बेस्ट टीम है. गुजरात के साथ हमें एक अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद है.''
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ और मुंबई इंडियंस ने एलएसजी को 81 रन के बड़े अंतर से मात दी. अब शुक्रवार को मुंबई इंडियंस की टक्कर क्वालीफायर टू में गुजरात टाइटन्स के साथ होगी. इस मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी.