Mumbai Indians: IPL 2022 में साउथ अफ्रीकी (South Africa) खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indains) का हिस्सा थे. हालांकि, ब्रेविस को कई मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. अब ब्रेविस ने आईपीएल (IPL) के अपने अनुभव पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ यह सीजन खेलने का अनुभव शानदार रहा. इस लीग में बड़ी तादाद में इंटरनेशनल प्लेयर खेलते हैं, उनके खिलाफ खेलना शानदार रहा. ब्रेविस ने आगे कहा कि उन्हें इस दौरान काफी कुछ सीखने को मिला. इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में मुंबई इंडियंस ने डेवाल्ड ब्रेविस को 3 करोड़ रूपए में अपने नाम किया था.
'यहां बड़े खिलाड़ी एक साथ फैमिली की तरह रहते हैं'
मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ब्रेविस अपने पहले आईपीएल सीजन के अनुभव के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में कहा कि मुझे इंटरनेशनल प्लेयर्स के खिलाफ खेलने में काफी मजा आया. क्रिकेट करियर में यह बहुत मायने रखता है. इस सीजन मैनें अपना नैचुरल गैम खेला. मैंने बाउंड्री लगाने की खुद से कोशिश नहीं की बल्कि बॉल के मेरिट के हिसाब से खेलने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि सबसे जरूरी होता है हालात के मुताबिक अपने गेम को बदलना. इस दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. साथ ही ब्रेविस ने आगे कहा कि मुंबई इंडियंस हमेशा से ही उनकी फेवरिट टीमों में से एक रही है. इस टीम में सभी बड़े खिलाड़ी एक साथ फैमिली की तरह रहते हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में ब्रेविस ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
दरअसल, इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 Worls Cup) में डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिग्गजों को खासा प्रभावित किया था. ब्रेविस इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 506 रन बनाए थे. डेवाल्ड ब्रेविस ने इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कुछ शानदार पारी खेली. अपनी हिटिंग एबिलिटी से उन्होंने काफी प्रभावित किया. हालांकि, मुबंई इंडियंस के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा. 5 बार की चैंपियन मुबंई इंडियंस को महज 4 मैचों में जीत मिली, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 8 प्वॉइंट्स के साथ मुबंई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें-
Watch: RCB को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने होटल में जमकर मनाया जश्न, वीडियो वायरल