मुंबई इंडियंस ने IPL की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को अभ्यास सत्र का पहला दिन था. हेड कोच महेला जयवर्धन के हौसला बढ़ाने वाली स्पीच के साथ टीम ने मैदान संभाला. हल्की फुल्की एक्सरसाइज के साथ शुरु हुए प्रैक्टीस सेशन में बाद में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का सेशन भी चला. इस दौरान सिंगापुर के विस्फोटक क्रिकेटर टिम डेविड ने एक ऐसा शॉट जमाया कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई. उनके इस शॉट पर मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल से मजेदार ट्वीट किया गया.


मुंबई इंडियंस ने लिखा, 'गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई है. नवी मुंबई में रहने वाले लोग कृपया थोड़ा सावधान रहें क्योंकि टिम डेविड बड़े दम से शॉट लगा रहे हैं.'






बुधवार का दिन टिम डेविड के लिए बेहद स्पेशल भी था. दरअसल, यह उनका जन्मदिन था. टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के बाद उनका जन्मदिन मनाया.






मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र के दौरान हल्की फुल्की मस्ती भी देखी गई. टीम के खिलाड़ी मयंक मार्कंडे और अनमोलप्रीत सिंह एक अजीब सा खेल खेलते हुए नजर आए.










यह भी पढ़ें..


ट्विटर पर चल रहा अश्विन और राजस्थान रॉयल्स का रोमांस, दिलचस्प बातचीत पढ़ नहीं रोक पाएंगे हंसी


Women's World Cup: स्टम्प की बेल्स ने भारत को हराया मैच, इंग्लिश पारी के पांचवें ओवर में हुआ था दिलचस्प वाकिया