MI Playing 11: नीलामी में खरीदे 8 खिलाड़ी, अब IPL 2024 में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 4 भारतीय और 4 विदेशी प्लेयर्स शामिल रहे.
Mumbai Indians Playing XI For IPL 2024: मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी पर सबसे ज़्यादा रकम खर्च की. एमआई ने कोएत्जी को 5 करोड़ रुपये देकर अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया. मुंबई की टीम ने ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ी खरीदे, जिसमें 4 भारतीय और 4 विदेशी शामिल रहे. एमआई ने 8 खिलाड़ियों पर 16.70 करोड़ रुपये खर्चे.
मुंबई ने कोएत्जी के अलावा श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ नुवान तुषारा को 4.80 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा मुंबई ने श्रीलंका के एक और पेसर दिलशान मदुशंका को 4.60 करोड़ देकर अपने दल में शामिल किया, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ थे. मुंबई ने मुख्यत: तेज़ गेंदबाज़ों पर पैसा खर्च किया. ऐसे में टीम इन गेंदबाज़ों को प्लेइंग इलेवन में भी फिट करना चाहेगी. हालांकि टीम के पास पहले से ही बुमराह और आकाश मधवाल जैसे स्टार गेंदबाज़ मौजूद हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे में मुंबई आईपीएल 2024 के लिए किस प्लेइंग इलेवन के साथ जा सकती है.
ऐसा टॉप ऑर्डर होना तय
टॉप ऑर्डर की शुरुआत टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ होगी, जो ओपनिंग की बागडोर संभालेंगे. रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन का दूसरे ओपनर के रूप में दिखना तय है. इसके बाद तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा दिख सकते हैं.
इस तरह दिख सकता है मिडिल ऑर्डर
मुंबई के मिडिल ऑर्डर की शुरुआत स्टार बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव के साथ होनी तय है. सूर्या के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर उतर सतके हैं. हालांकि परिस्थिति के हिसाब से हार्दिक का नंबर छह पर भी आ सकते हैं. लेकिन सामान्य परिस्थितियों में धुंआधार बल्लेबाज़ी करने वाले टिम नंबर छह पर दिख सकते हैं. फिर नंबर सात पर अफगानी मूल के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आ सकते हैं. नबी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने काबीलियत रखते हैं.
इस तरह सेट हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट
बॉलिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत स्पिनर पीयूष चावला से हो सकती है. इसके अलावा नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह और जेसन बेहरनडार्फ तेज़ गेंदबाज़ों की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह और जेसन बेहरनडार्फ.
ये भी पढ़े...
ICC Ranking: बाबर आज़म ने शुभमन गिल से छीना नंबर वन का ताज, रवि बिश्नोई की बादशाहत भी खत्म